if we come in power social security pension will be 1500 said tejashwi yadav सरकार बनी तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 कर देंगे, बिहार में चुनाव से पहले तेजस्वी का ऐलान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़if we come in power social security pension will be 1500 said tejashwi yadav

सरकार बनी तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 कर देंगे, बिहार में चुनाव से पहले तेजस्वी का ऐलान

राजद नेता तेजस्वी या कहा कि हमारी सरकार बनने पर 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत उनकी पेंशन 400 से बढ़ाकर हर महीने 1500 रुपये की जाएगी।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 9 Dec 2024 01:21 PM
share Share
Follow Us on
सरकार बनी तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 कर देंगे, बिहार में चुनाव से पहले तेजस्वी का ऐलान

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन इस चुनाव से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा वादा कर दिया है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी सरकार बनने पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये करने की घोषणा की।

सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी बयान में उन्होंने कहा कि हम जो कहते है वो करते है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत उनकी पेंशन 400 से बढ़ाकर हर महीने 1500 रुपया की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत दिव्यांग, विधवा माताएं एवं बुजुर्गों की पेंशन भी हर महीने 1500 रुपये की जाएगी। तेजस्वी यादव ने एक्स पर अपने एक वीडियो पोस्ट में कहा, 'गांव में लोगों को जो दिक्कतें आती हैं उन समस्याओं को हम लोगों के समक्ष लाते हैं। इसी के तहत हम सभी लोगों ने निर्णय लिया है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत अभी मात्र 400 रुपया पेंशन दिया जाता है।

दिव्यांग या विधवा मां-बहनों को सामाजिक सुरक्षा पेशन सिर्फ 400 रुपया मिलता है। हम लोगों ने तय किया है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो सुरक्षा पेंशन योजना और वृद्धा पेंशन योजना को बढ़ाकर 1500 रुपया किया जाएगा।'