Hindi Newsबिहार न्यूज़If opposition not seeing development in Bihar get their eyes treated JDU Neeraj Kumar attack Lalu family

विपक्ष को बिहार में नहीं दिख रहा विकास, तो आंखों का इलाज कराएं; JDU के नीरज कुमार ने लालू परिवार को घेरा

जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि विरोधियों की आंखें मजबूत होनी चाहिए, अगर उन्हें बिहार में विकास नहीं दिख रहा है, आंखों का इलाज करवाएं। तेजस्वी की यात्रा कभी पूरी नहीं होती है। इस मामले में उनका ट्रैक रिकॉर्ड बहुत खराब है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 8 Sep 2024 01:03 PM
share Share

बिहार में सियासी बयानबाजी जोरों पर है। जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में आरजेडी समेत पूरे विपक्ष पर निशाना साधा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होने कहा कि विरोधियों की आंखें मजबूत होनी चाहिए। IGIMS में आंखों का इलाज करवाए। जिस चश्मे से विपक्ष बिहार को देख रहा है, वो बिहार बदल चुका है। तेजस्वी कौन सी दवा खा रहे हैं, पता नहीं। जिससे उनको बिहार चौपट दिख रहा है?

जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक विकास कर एक नजीर पेश की है। मेडिकल कॉलेजों की स्थापना से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक में स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल की है। साथ ही बड़े पैमाने पर आधारभूत संरचना का निर्माण किया गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी के नेताओं को यह विकास दिखाई नहीं देता है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा पर भी कटाक्ष किया।

नीरज ने कहा कि तेजस्वी यात्रा पर निकल रहे हैं तो वह राजद शासन में खुले चरवाहा विद्यालय के साथ-साथ नीतीश सरकार में स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए विकास को भी जरूर देखेंगे। तेजस्वी की यात्रा कभी पूरी नहीं होती है। इस मामले में उनका ट्रैक रिकॉर्ड बहुत खराब है।

लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू शासनकाल में बिहार में स्वास्थ्य कि क्या व्यवस्था थी, ये आपको पता ही होगा। चरवाहा विद्यालय खोले गए, लेकिन एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं खुला। नीतीश कुमार ने देश में एक लकीर खींची है। किसानों की परिभाषा तय की है। स्वास्थ्य विभाग में मिशाल पेश की है।

वहीं हिना शहाब और लालू की मुलाकात पर कहा कि मुस्लिम वोट बैंक को फिर से अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। अल्पसंख्यक इनकी नियत को भली-भांति पहचान चुकी है। मुलाकात से पहले लालू यादव यह बताएं कि हिना शहाब से अलग क्यों हुए थे। राजद के प्रति मुसलमानों की रुचि अब समाप्त हो चुकी है।

अब तो उनके व्यवसाय को भी तेजस्वी ने छीन लिया है। अल्पसंख्यक समाज के कई लोग गमछा उद्योग से जुड़े हैं। अब तो अपने कार्यकर्ताओं को गमछा रखने से भी तेजस्वी ने मना कर दिया है। आपको बता दें तेजस्वी यादव 10 सितंबर से बिहार यात्रा पर निकल रहे हैं। जिसका आगाज समस्तीपुर से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें