Hindi NewsBihar NewsIf NDA government is formed BJP will make Nitish Kumar disappear Modi is misleading says Kharge
NDA सरकार बनी तो BJP नीतीश कुमार को गायब कर देगी, मोदी कर रहे गुमराह; बोले खरगे

NDA सरकार बनी तो BJP नीतीश कुमार को गायब कर देगी, मोदी कर रहे गुमराह; बोले खरगे

संक्षेप: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए पर हमला बोला। उन्होने कहा कि एनडीए सरकार बनने की स्थिति में भाजपा नीतीश कुमार को गायब कर देगी। सीएम नीतीश को पीएम मोदी गुमराह कर रहे हैँ।

Mon, 3 Nov 2025 10:32 PMsandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटना
share Share
Follow Us on

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुमराह कर रहे हैं। राज्य में एनडीए सरकार बनने की स्थिति में भाजपा नीतीश कुमार को गायब कर देगी। नीतीश कुमार को चुनाव बाद मुख्यमंत्री बनाने का नाम भी नहीं ले रहे हैं। आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी झूठों के सरदार हैं। सोमवार को पटना में प्रेस वार्ता में श्री खरगे ने ऐन चुनाव के समय महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजे जाने पर सवाल उठाया। कहा कि 10-10 लाख रुपये भी महिलाओं के खाते में भेजेंगे तो भी वे उन्हें लोभ में आकर वोट नहीं करेंगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

नौकरी-रोजगार का झूठा वादा कर रही एनडीए-खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में 20 साल से और केंद्र में 11 साल से एनडीए सरकार है। डबल इंजन की सरकार में भी बिहार बदहाल है। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। रोजी-रोजगार के लिए लोग परेशानी झेलकर भी दूसरे राज्यों में पलायन के लिए मजबूर हैं। यहां 70 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। आज भी केंद्र सरकार की विभिन्न मंत्रालयों और संस्थानों में 50 लाख पद रिक्त हैं, लेकिन मोदी सरकार इसे नहीं भर रही। अब बिहार में ये लोग एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने का झूठा वादा कर रहे हैं। बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास की स्थिति खराब है। शिक्षकों के पद रिक्त हैं।

कांग्रेस को कोई डरा नहीं सकता- खरगे

एक सवाल के उत्तर में खरगे ने इससे इनकार किया कि राजद ने डरा-धमका कर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी से नहीं डरती है। कांग्रेस को कोई डरा नहीं सकता है। महागठबंधन के सभी दलों ने आपसी सहमति से ही तेजस्वी को सीएम का चेहरा घोषित किया है। उन्होंने दावा कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। मौके पर केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी, पवन खेड़ा, तारिक अनवर, अखिलेश प्रसाद सिंह, डॉ. नासिर हुसैन, प्रणव झा और मदन मोहन झा मौजूद रहे।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:'अपमान मंत्रालय' बनाएं, ताकि समय बर्बाद न हो; PM मोदी को प्रियंका का अनोखा सुझाव
ये भी पढ़ें:RJD कौन सा पाप छिपा रही; राजद के पोस्टर से लालू का फोटो गायब होने पर मोदी का तंज
ये भी पढ़ें:आपका वोट फेल नहीं जाए, पीएम मोदी ने सहरसा से फर्स्ट टाइम वोटर को साधा