Hindi NewsBihar NewsIf Muslim burqa allowed then Hindu veil be permitted Nitish minister blunt message to Election Commission
बुर्का चलेगा तो घूंघट भी चलेगा, नीतीश के मंत्री कृष्नंदन पासवान का चुनाव आयोग से दो टूक

बुर्का चलेगा तो घूंघट भी चलेगा, नीतीश के मंत्री कृष्नंदन पासवान का चुनाव आयोग से दो टूक

संक्षेप: मंत्री ने कहा था कि बुर्का पहनकर आने वाली मुस्लिम महिलाओं का चेहरा मिलान कर वोटिंग कराया जाना चाहिए। चुनाव आयोग ऐसा नहीं मानता है तो हिंदू महिलाओं को घूंघट में वोट डालने की सुविधा दी जानी चाहिए।

Mon, 6 Oct 2025 11:11 AMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव में बुर्का पर घमासान मचता दिख रहा है। निर्वाचन आयोग की मीटिंग में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस पर सवाल उठाया था। अब उनकी पार्टी के विधायक और नीतीश सरकार के गन्ना मंत्री कृष्नंदन पासवान ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि मतदान में अगर बुर्का को इजाजत है तो घूंघट की भी अनुमति दी जानी चाहिए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मीडिया के एक सवाल के जवाब में गन्ना मंत्री ने का कि प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल जी चुनाव आयोग की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा था कि बुर्का पहनकर आने वाली मुस्लिम महिलाओं का चेहरा से मिलान कराकर वोटिंग कराया जाना चाहिए। यह बहुत जरूरी है। चुनाव आयोग अगर ऐसा नहीं मानता है तो हिंदू महिलाओं को घूंघट में वोट डालने की सुविधा दिया जाना चाहिए। अगर बुर्का चलेगा तो घूंघट भी चलेगा।

ये भी पढ़ें:LIVE: बिहार में चुनाव का ऐलान शाम 4 बजे, 2 चरणों में हो सकते हैं मतदान
Bihar Exit Polls, बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

शनिवार को चुनाव आयोग ने रानजनैतिक दलों के साथ पटना में विधानसभा चुनाव पर बैठक की। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने एक या दो चरणों में चुनाव कराने के साथ बुर्का में आने वाले वोटरों का चेहरा मिलान कराने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि इस पर निर्वाचन आयोग का फैसला आना बाकी है।

ये भी पढ़ें:शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मुजफ्फरपुर में, जानें दिन भर का प्रोग्राम
ये भी पढ़ें:21 लाख जीविका दीदियों के खाते में नीतीश ने भेजा 21 सौ करोड़; सीएम का एक और तोहफा

बिहार में चुनाव की घोषणा आज शाम तक हो सकती है। निर्वाचन आयोग की ओर से शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली में होने वाला है। दो चरणों में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। शाम के प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिटेल जानाकारी दिए जाने की संभावना है। 23 नवम्बर को बिहार विधानसभा की अवधि समाप्त होने वाली है। उससे पहले चुनाव संपन्न करा लिया जाएगा। सीईसी ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि निष्पक्ष और साफ सुथरा चुनाव कराना निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है। बिहार चुनाव से आयोग ने 17 नए बदलाव का ऐलान किया है जिसे देश भर में आगामी चुनावों में लागू किया जाएगा। वोटर्स को बूथ पर मोबाइल ले जाने की इजाजत दी गयी है। कैंडिटेट अब पोलिंग बुथ से 100 मीटर की दूरी पर अपना सहायता केंद्र खोल सकेंगे।

Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar chunav voting, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।