If Modi it is possible if Nitish then sure JDU lashed out at Tejashwi for credit war of caste census मोदी है मुमकिन है नीतीश है तो निश्चिंत; जाति जनगणना के क्रेडिट वार पर तेजस्वी को जेडीयू ने धोया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsIf Modi it is possible if Nitish then sure JDU lashed out at Tejashwi for credit war of caste census

मोदी है मुमकिन है नीतीश है तो निश्चिंत; जाति जनगणना के क्रेडिट वार पर तेजस्वी को जेडीयू ने धोया

तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए नीरज ने कहा है कि मोदी हैं तो मुमकिन है और नीतीश हैं तो निश्चिंत। उन्होंने लालू यादव के जंगलराज की या दिलाते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को आइना दिखाया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 3 May 2025 09:25 AM
share Share
Follow Us on
मोदी है मुमकिन है नीतीश है तो निश्चिंत; जाति जनगणना के क्रेडिट वार पर तेजस्वी को जेडीयू ने धोया

जातीय जनगणना के मोदी सरकार के फैसले पर सियासी वार प्रतिवार का दौर जारी है। क्रेडिट लेने की होड़ में नेता और पार्टियां एक दूसरे को कोस रहे हैं। इसी क्रम में जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज का बड़ा बयान आया है। तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए नीरज ने कहा है कि मोदी हैं तो मुमकिन है और नीतीश हैं तो निश्चिंत। उन्होंने लालू यादव के जंगलराज की या दिलाते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को आइना दिखाया है।

दरअसल जातीय जनगणना की घोषणा पर पटना पोस्टर से पट गया है। राजद, कांग्रेस, जदयू, बीजेपी सब इसे अपनी उपलब्धी बता रहे हैं। तेजस्वी और लालू यादव ने दावा किया है कि उन्होंने केंद्र सरकार को जातीय जनगणना कराने पर मजबूर कर दिया। इस पर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया है।

ये भी पढ़ें:जातीय जनगणना का बिहार और पहलगाम से है कनेक्शन? कांग्रेस ने टाइमिंग पर उठाया सवाल

नीरज ने कहा है कि मोदी हैं तो मुमकिन है और नीतीश हैं तो लोग निश्चिंत हैं। कहा कि नालंदा के लाल नीतीश कुमार ने बिहार मे जातीय सर्वे करा कर देश भर में एक मिसाल कायम किया तो पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे तार्किक रूप से स्वीकार करते हुए देश भर में इसे कराने का फैसला लिया जो स्वागत योग्य है। इसके लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं।

ये भी पढ़ें:NDA का चुनावी प्लान सेट,नीतीश ने 20 साल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए नीरज ने कहा कि तेजस्वी यादव आप चार सौ बीस के आरोपी हैं। तो राजनीति के मामले में भी चार सौ बीसी कर रहे हैं। कहा कि चार साल की उम्र में आप संपत्ति खरीद रहे थे। जातीय जनगणा का क्रेडिट लेने के बाजाए नौकरी के लिए जमीन लेने का क्रेडिट लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें:अफसर बेलगाम, गुंडों का काम पुलिस कर रही; पीड़ित परिवार से मिले तेजस्वी

उन्होंने कहा कि पीएम के फैसले से देश को एक नई रोशनी मिली है। इतिहार नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को जातीय जनगणना के लिए याद करेगा जबकि तेजस्वी यादव और लालू यादव को घपले घोटाले और जेल जाने के लिए याद करेगा।