Hindi NewsBihar NewsIf government is formed honorarium of ambulance workers will increased Another election promise of Tejashwi
सरकार बनी तो एम्बुलेंस कर्मियों का मानदेय 320 से 540 रुपए करेंगे; तेजस्वी का एक और चुनावी वादा

सरकार बनी तो एम्बुलेंस कर्मियों का मानदेय 320 से 540 रुपए करेंगे; तेजस्वी का एक और चुनावी वादा

संक्षेप: बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने एक और चुनावी वादा किया है। उन्होने कहा कि अगर हमारी सरकार आई तो एम्बुलेंस कर्मियों का मानदेय 320 से 540 रुपए करेंगे। इससे पहले तेजस्वी ने माई-बहिन योजना और 200 यूनिट फ्री बिजली का वादा भी किया है। 

Sun, 14 Sep 2025 07:43 PMsandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटना
share Share
Follow Us on

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि सरकार बनी तो 102 एम्बुलेंस सेवा का पेमेंट 320 से बढ़ाकर 540 रुपए किया जाएगा। महंगाई दर के अनुसार समय-समय पर इसमें वृद्धि की जाएगी। हमारा मिशन है डॉक्टर्स के साथ मरीजों का आत्मीय संबंध मजबूत हो और मरीजों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जाए। रविवार को पटना में बापू सभागार में राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित डॉक्टर्स संवाद में संबोधित कर रहे थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

तेजस्वी ने कहा कि 17 महीने के कार्यकाल में पब्लिक हेल्थ कैडर बनाया था। डेढ़ लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन इस सरकार ने उसे रोक दिया। मौजूदा सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे सकती है। बिहार में बिना विजन वाले लोग सत्ता में है। डबल इंजन सरकार बिना विजन और विलपावर के सरकार चला रहे हैं।

सत्ता में बैठे हुए लोग सिर्फ नकल करते हैं। हमारी सोच है कि डॉक्टर्स का सम्मान के साथ-साथ डॉक्टर को भी इस बात का ध्यान रखना होगा कि मरीजों का सम्मान हो और उनका बेहतर इलाज हो। हमारी सरकार आने पर ऐसे व्यवस्था वाले लोगों को दंडित किया जाएगा जो आम लोगों का इलाज नहीं करते हैं।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:तेजस्वी कैलकुलेटर से भी यह गुणा नहीं कर सकते, प्रशांत किशोर का बवाली बयान
ये भी पढ़ें:माई बहिन योजना के डेढ़ लाख करोड़ कहां से लाएंगे तेजस्वी, पीके का RJD पर तंज

इससे पहले तेजस्वी यादव सरकार बनने पर भाई-बहिन योजना के तहत बिहार में रह रहीं महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा की थी। इसके अलावा सरकार बनने पर 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का भी वादा किया। और अब एंबुलेंस कर्मियों के मानदेय को बढ़ाने का चुनावी वादा किया है।

ये भी पढ़ें:जंग से पहले ही तेजस्वी को निहत्था करेंगे नीतीश? RJD की तरकश के तीर उड़ा रहा NDA
ये भी पढ़ें:200 यूनिट फ्री बिजली के बाद वृद्धा पेंशन 1500 करने का वादा, तेजस्वी का ऐलान

कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मोहित कुमार और संचालन डॉ. अशोक कुमार ने किया। मौके पर पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, सांसद संजय यादव, विधायक डॉ. मुकेश रौशन समेत कई नेता शामिल हुए।