If evidence of irregularities is found in BPSC exam the decision will be in the interest of students said Dilip Jaiswal BPSC परीक्षा में गड़बड़ी का सबूत मिलने पर छात्रों के हित में होगा फैसला, बोले दिलीप जायसवाल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़If evidence of irregularities is found in BPSC exam the decision will be in the interest of students said Dilip Jaiswal

BPSC परीक्षा में गड़बड़ी का सबूत मिलने पर छात्रों के हित में होगा फैसला, बोले दिलीप जायसवाल

BPSC परीक्षा को लेकर पटना में धरने पर बैठे छात्रों के मामले पर राजस्व मंत्री सह बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आयोग इस बात का आकलन क रही है कि किसी और परीक्षा केंद्र में ऐसी गड़बड़ी हुई है या नहीं। इससे संबंधित कोई पुख्ता सबूत मिलने पर आयोग और सरकार अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेगी।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 24 Dec 2024 08:41 PM
share Share
Follow Us on
BPSC परीक्षा में गड़बड़ी का सबूत मिलने पर छात्रों के हित में होगा फैसला, बोले दिलीप जायसवाल

भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व व भूमि सुधार मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने बरबीघा के कुणाल किशोर को उनके समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता दिलायी। मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। उन्होंने दावा किया कि आज जो माहौल है, उससे तय है कि आने वाला समय एनडीएमय होगा। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बीपीएससी परीक्षा के कुछ अभ्यर्थी धरना पर बैठे हैं। आयोग इस बात का आकलन कर रही किसी और परीक्षा केंद्र में ऐसी गड़बड़ी हुई है या नहीं। इससे संबंधित कोई पुख्ता सबूत मिलने पर आयोग और सरकार अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेगी।

उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के एक फैसले की चर्चा करते हुए कहा कि अदालत का भी मानना है कि एक सेंटर के कारण या कुछ अभ्यर्थी के कारण सभी को इसकी सजा नहीं दी जा सकती है। विपक्ष के नेता के महिला सम्मान दिए जाने पर उन्होंने कहा कि राजद के कार्यकाल में महिलाओं की क्या हालत थी सबको पता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि महिला का सम्मान लालू यादव का परिवार कहां सीखा है।

ये भी पढ़ें:जन्मदिन पर रात भर BPSC अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठे पप्पू यादव

सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि आज वातावरण पूरी तरह एनडीए के पक्ष में है। राजीव कुमार, शिवम कुमार, प्रसन्न, कन्हैया कुमार,चुनमुन कुमार चंदन वर्मा, मनीष कुमार, ऋतिक कुमार आदि ने भी भाजपा की स्दस्यता ली। मौके पर प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलु, सूरज पांडेय, प्रभात कुमार, प्रवीण पटेल, आश्रिती शर्मा मौजूद थे।