बिहार में आईएएस की ट्रांसफर-पोस्टिंग का आदेश जारी, 8 अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी
सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को कुछ आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की अधिसूचना जारी की। इसके तहत 8 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बिहार की नीतीश सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। कई वरिष्ठ आईएएस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, 2007 बैच के आईएएस अधिकारी एवं वित्त विभाग के सचिव दीपक आनंद का ट्रांसफर किया गया है। उन्हें श्रम संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की।
इसके अनुसार सरकार ने 1993 बैच के आईएएस अधिकारी और पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग मुख्य जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वहीं 2002 बैच के आईएएस अधिकारी और कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल परिवहन विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे।
2008 की आईएएस आशिमा जैन को नगर विकास एवं आवास विभाग से ट्रांसफर कर वित्त विभाग में सचिव (व्यय) लगाया गया है। उन्हें अगले आदेश तक सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह राज्य परियोजना निदेशक कार्तिकेय धनजी, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी भी सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।