Hindi NewsBihar Newshusband contract killing by wife for lover in Motihari bihar 3 arrested
शादी से पहले का प्यार परवान चढ़ा तो पति कुर्बान, बीवी ने 32 हजार में दे दी सुपारी; पत्नी समेत 3 गिरफ्तार

शादी से पहले का प्यार परवान चढ़ा तो पति कुर्बान, बीवी ने 32 हजार में दे दी सुपारी; पत्नी समेत 3 गिरफ्तार

संक्षेप: विकास यादव ने 32 हजार रुपए में अपने मित्र गौतम कुमार को हत्या की सुपारी दी थी। गौतम ने ही शूटर गोलू पटेल को हायर किया था। सुरभिता ने पति की हत्या के लिए 30 हजार रुपए प्रेमी विकास यादव के खाते में ट्रांसफर किया था।

Sun, 21 Sep 2025 09:43 AMSudhir Kumar हिन्दुस्तान, चिरैया(पू.चं.), निसं
share Share
Follow Us on

बिहार की मोतिहारी पुलिस ने सकरी सरेह में 16 सितम्बर की शाम को अमोद कुमार की हत्या मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर करायी थी। यह खुलासा पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर किया है। मामले में मृतक की पत्नी सोनी उर्फ सुरभिता कुमारी, सीतामढ़ी जिलांतर्गत बैरगनिया थाना क्षेत्र के मसहा नरोत्तम गांव निवासी दिनेश यादव के पुत्र व उसके प्रेमी विकास यादव (22) तथा मेजरगंज थानांतर्गत कुंवारी मदन गांव निवासी सुनील पटेल के पुत्र और शूटर रंजन कुमार उर्फ गोलू पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इन लोगों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सिकरहना डीएसपी उदय शंकर ने बताया कि घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक कारतूस, उजले रंग का अपाची बाइक और तीन एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी शादी से पूर्व ही विकास यादव से प्रेम करती थी। वह विकास के साथ विवाह करना चाहती थी। लेकिन माता-पिता ने उसकी शादी मोहद्दीपुर निवासी अमोद कुमार के साथ कर दी थी। शादी के बाद भी दोनों चोरी छिपे मिलते रहते थे। जिसकी जानकारी अमोद को मिल गई थी। पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने ही हत्या की साजिश रची थी।

ये भी पढ़ें:पत्नी लिफ्ट में, 10वीं मंजिल से गिर बड़े कारोबारी की मौत; 2 दोस्त गिरफ्तार
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

32 हजार रुपए में दी थी सुपारी

विकास यादव ने 32 हजार रुपए में अपने मित्र गौतम कुमार को हत्या की सुपारी दी थी। गौतम ने ही शूटर गोलू पटेल को हायर किया था। सुरभिता ने पति की हत्या के लिए 30 हजार रुपए प्रेमी विकास यादव के खाते में ट्रांसफर किया था। विकास सुरभिता के बहनोई का चचेरा भाई है। खोड़ा से निकलने के बाद पत्नी सुरभिता ने अपने पति का लोकेशन प्रेमी विकास यादव को दिया था। उसके बाद विकास और शूटर गोलू पटेल ने पीछा कर सुनसान सकरी सरेह में अमोद को चार गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें:बीवी को वीडियो कॉल कर पति ने लगाई फांसी, किया था लव मैरिज

पकड़े जाने के भय से दोनों ने घटनास्थल से तीन किमी.दूर डीह महुआही गांव के पास सड़क किनारे झाड़ी में पिस्टल व लोडेड देसी कट्टा फेंककर गुलरिया होते हुए मोतिहारी जाकर सुरभिता कुमारी को जानकारी दी थी। विकास यादव अपने किराए के रूम में चला गया और गोलू पटेल बस पकड़ कर मेजरगंज भाग गया। लेकिन पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर उन्हें दबोच लिया।

ये भी पढ़ें:बेटी हुई तो बीवी को घर से निकाला; मानवाधिकार आयोग पहुंची शबनम
ये भी पढ़ें:गर्लफ्रेंड के लिए बीवी से हैवानियत; पति ने पत्नी का गला काटा, सिर भी फोड़ा
ये भी पढ़ें:रात को बीवी से हुआ झगड़ा, सुबह पति की लाश रेल ट्रैक पर मिली; बिहार में खूनी कांड
Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।