Husband beaten wife for dowry thrown out of house for daughter birth Shabnam approached Human Rights Commission बेटी हुई तो बीवी को घर से निकाला, दहेज के लिए मारपीट; मानवाधिकार आयोग पहुंची शबनम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHusband beaten wife for dowry thrown out of house for daughter birth Shabnam approached Human Rights Commission

बेटी हुई तो बीवी को घर से निकाला, दहेज के लिए मारपीट; मानवाधिकार आयोग पहुंची शबनम

लड़की के जन्म के बाद से ही पीड़िता के पति, पीड़िता को काफ़ी बेरहमी से मारने पीटने लगे और घर से भगा दिया। इस संबंध में नगर थाना में पीड़िता के आवेदन के आलोक में पति एवं अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 8 Sep 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
बेटी हुई तो बीवी को घर से निकाला, दहेज के लिए मारपीट; मानवाधिकार आयोग पहुंची शबनम

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक विवाहिता को बेटी पैदा करने के कारण घर से निकाल दिया गया। कलियुगी पति ने पत्नी को ही मारपीट की और घर से भगा दिया। मामला शहर के कमरा मोहल्ले का है। पीड़ित शबनम खातुन ने मानवाधिकार आयोग से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2023 में कमरा मोहल्ले के सैयद अरमान हैदर उर्फ कौसर के साथ हुई थी। शादी के पहले लड़के ने अपने बारे में गलत जानकारी दी और बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में अच्छे ओहदे पर हैं, लेकिन शादी के बाद उसकी सच्चाई ज़ब सामने आई तो पीड़िता हतप्रभ हो गई, फिर भी वह सामंजस्य बनाकर रहने लगी। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति, उसे काफ़ी मारपीट करते थे और दहेज़ के नाम पर अवैध पैसे की उगाही करते थे। हद तो तब हो गई ज़ब पीड़िता ने एक लड़की को जन्म दी।

ये भी पढ़ें:पटना में बेकाबू कार ने बाइकों को रौंदा; 4 लोग घायल, गुस्साई भीड़ ने गाड़ी तोड़ी
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

लड़की के जन्म के बाद से ही पीड़िता के पति, पीड़िता को काफ़ी बेरहमी से मारने पीटने लगे और घर से भगा दिया। इस संबंध में नगर थाना में पीड़िता के आवेदन के आलोक में उसके पति एवं अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब पूरा मामला राष्ट्रीय एवं राज्य मानवाधिकार आयोग के पास भी पहुँच चुका है। मामले के संबंध में मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस.के.झा ने बताया कि यह मामला काफ़ी गंभीर है, पीड़ित महिला काफ़ी घबराई हुई हैं।

ये भी पढ़ें:नालंदा में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष; लाठी-डंडों से पीटकर भाई की हत्या

एसके झा ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी राष्ट्रीय और राज्य मानवाधिकार आयोग को दी गई है। पीड़िता को न्याय अवश्य मिलनी चाहिए और दोषियों को कड़ी-से-कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:घर में दफन हो गए भाई-बहन,परिवार को था PM आवास का इंतजार; 8 घंटे बाद पुलिस पहुंची