Husband and son are in jail it is easy to kill you Former minister Bima Bharti threatened with death extortion demand पति-बेटा जेल में है, तुम्हें मारना आसान है; पूर्व मंत्री बीमा भारती को जान से मारने की धमकी, मांगी रंगदारी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Husband and son are in jail it is easy to kill you Former minister Bima Bharti threatened with death extortion demand

पति-बेटा जेल में है, तुम्हें मारना आसान है; पूर्व मंत्री बीमा भारती को जान से मारने की धमकी, मांगी रंगदारी

बिहार की पूर्व मंत्री और राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती को मोबाइल पर रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है। बीमा भारती ने फुलवारी शरीफ थाने में मामला दर्ज कराया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान टीम, फुलवारीशरीफ/भवानीपुर (पूर्णिया)Sun, 13 April 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
पति-बेटा जेल में है, तुम्हें मारना आसान है; पूर्व मंत्री बीमा भारती को जान से मारने की धमकी, मांगी रंगदारी

रूपौली की पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री बीमा भारती को मोबाइल पर कॉल कर रंगदारी मांगी गई और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में बीमा भारती ने फुलवारी शरीफ थाने में मामला दर्ज कराया है। वह फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के एकता नगर में रहती हैं। थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक 12 अप्रैल को सुबह 10:02 मिनट पर पहले बीमा भारती के मोबाइल नम्बर पर कॉल आया, लेकिन वह कॉल रिसीव नहीं कर पाई।

फिर सुबह 10:10 बजे उनके छोटे भाई अशोक कुमार भारती के मोबाइल नम्बर पर उसी नम्बर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने यह भी कहा कि पति और पुत्र दोनों जेल में हैं, इसलिए तुम्हें मारना आसान है।

फुलवारीशरीफ के थानेदार मसूद अहमद हैदरी ने कहा कि एकता नगर इलाके की निवासी बीमा भारती के मोबाइल पर एक नम्बर से कॉल आया था और इस पर धमकी दी गई है। उनके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:पति के बाद अब पूर्व विधायक बीमा भारती के बेटे का सरेंडर, इस केस में है आरोपी
ये भी पढ़ें:निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के घर तोड़फोड़, गोपाल मंडल और बीमा भारती पर आरोप
ये भी पढ़ें:बीमा भारती VS सौतन, हत्या की साजिश रचने का आरोप; पूर्व मंत्री ने किया इनकार