Hindi NewsBihar Newshow to complain fake voters know here process
बिहार चुनाव: वोटर के फर्जी होने का है शक तो कैसे दें चुनौती, 2 रुपया नकद जमा करना होगा

बिहार चुनाव: वोटर के फर्जी होने का है शक तो कैसे दें चुनौती, 2 रुपया नकद जमा करना होगा

संक्षेप: बिहार चुनाव: जिस मतदाता के बारे में चुनौती दी गई है, उसको पीठासीन अधिकारी बताएंगे कि यदि वह वास्तविक मतदाता नहीं होगा तो उसके विरूद्ध आयोग की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और जेल देनों हो सकता है।

Wed, 1 Oct 2025 10:18 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, मुजफ्फरपुर
share Share
Follow Us on

बिहार चुनाव: अगर किसी वोटर के फर्जी होने की आशंका है तो आप उसे मतदान केंद्र पर भी चुनौती दे सकेंगे। इसके लिए दो रुपये नकद जमा करने होंगे। इसकी प्राप्ति रसीद भी दी जाएगी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार निर्वाचन आयोग ने यह निर्देश जारी किया है।आपत्ति के लिए वोट चैलेंज की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। चुनौती सिद्ध नहीं हुई तो दो रुपया सरकार के पक्ष में जब्त हो जाएगी। मतदान केंद्र पर ही पीठासीन अधिकारी चुनौती वाले मतदाता की जांच करेंगे। इसके साथ ही टेंडर वोट के लिए मतदान केंद्रों पर 20 छपे हुए मतपत्र उपलब्ध होंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

किसी मतदाता को लेकर अगर यह आपत्ति की जाती है कि यह वह मतदाता नहीं है, जिसका नाम मतदाता सूची में है तो इसपर चैलेंज वोट की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। मतदान अधिकारी बिना प्रतीक्षा किए हुए तुरंत ऐसे मतदाता को पीठासीन अधिकारी के पास भेज देंगे और दूसरे मतदाता के लिए कार्यवाही प्रारंभ करवाएंगे ताकि वोटिंग प्रक्रिया प्रभावित नहीं हो।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, 55 इंस्पेक्टर DSP बने

जिस मतदाता के बारे में चुनौती दी गई है, उसको पीठासीन अधिकारी बताएंगे कि यदि वह वास्तविक मतदाता नहीं होगा तो उसके विरूद्ध आयोग की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और जेल देनों हो सकता है। चुनौती सिद्ध होने पर रसीद पर हस्ताक्षर लेकर दो रुपये चुनौतीकर्ता को वापस कर दिया जाएगा।

किसी मतदाता का वोट यदि पूर्व में पड़ चुका है और वह कहता है कि उसने वोट नहीं डाला है तो जांच के बाद ऐसे मतदाता को टेंडर वोट से मतदान की अनुमति दी जाएगी। मतदाता को पीठासीन अधिकारी के पास भेजा जाएगा और मतदान अधिकारी मतदाता की पहचान करेंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार के 34 जिलों में घट गई वोटरों की संख्या, इन जिलों में मतदाता बढ़े
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।