Hindi NewsBihar NewsHow many infiltrators were found in SIR The issue of officer transfers Grand Alliance leaders met with the Commission
SIR में कितने घुसपैठिए मिले? अधिकारियों के तबादले का मुद्दा; आयोग से मिले महागठबंधन के नेता

SIR में कितने घुसपैठिए मिले? अधिकारियों के तबादले का मुद्दा; आयोग से मिले महागठबंधन के नेता

संक्षेप: राजद सहित महागठबंधन के दलों के अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से जानना चाहा कि एसआईआर की अंतिम सूची में अबतक कितने विदेशी घुसपैठिए का पता चला है। साथ ही पिछले दिनों हुए प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण का मुद्दा उठाया।

Tue, 7 Oct 2025 09:05 PMsandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के साथ मंगलवार को राजनीतिक दलों की हुई बैठक में राजद ने पिछले दिनों हुए प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण का मुद्दा उठाया। इस बाबत पार्टी की ओर से ज्ञापन भी सौंपा गया। पार्टी ने इस मसले पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि राजनीतिक दबाव की वजह से कुछ ऐसे पदाधिकारियों का भी स्थानांतरण कर दिया गया है, जिनका मात्र 45 दिन पहले ही ट्रांसफर हुआ था और उनका सीधा संबंध विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया से है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

राजद सहित महागठबंधन के दलों के अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से जानना चाहा कि एसआईआर की अंतिम सूची में अबतक कितने विदेशी घुसपैठिए का पता चला है। अगर एक भी विदेशी घुसपैठिया का पता नहीं चला है तो जो नेता अपने भाषण में बार-बार घुसपैठिए की बात करते हैं उनके साथ ही उनकी पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:सहनी ने महागठबंधन में सीट बंटवारे की नई तारीख बताई; अब सिर्फ 24 घंटे का इंतंजार
ये भी पढ़ें:एनडीए और महागठबंधन का सीट बंटवारा लगभग तय हो गया है, दो-तीन दिन में ऐलान के आसार
ये भी पढ़ें:महागठबंधन में जल्द हो सीट बंटवारा; CPI-CPM ने रखी 35 सीटों की डिमांड
ये भी पढ़ें:CPI ने तेजस्वी को दी 24 सीटों की लिस्ट, डी राजा बोले- सम्मानजनक सीटें मिलें
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

किसी के खिलाफ व्यक्तिगत आक्षेप और अमर्यादित टिप्पणियों पर भी सख्ती बरती जाए। बैठक में राजद की ओर से सांसद अभय कुशवाहा और सुधाकर सिंह, प्रदेश राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन और कार्यालय प्रभारी महासचिव मुकुंद सिंह मौजूद रहे।