Hindi NewsBihar NewsHow 125 units free electricity to be counted company explains giving example of bill
बिहार में 125 यूनिट मुफ्त बिजली की गिनती कैसे होगी? कंपनी ने बिल का उदाहरण देकर समझाया

बिहार में 125 यूनिट मुफ्त बिजली की गिनती कैसे होगी? कंपनी ने बिल का उदाहरण देकर समझाया

संक्षेप: बिहार में इस महीने से मिलने वाली मुफ्त बिजली की गणना कैसे होगी, कंपनी ने बिल का उदाहरण देकर यह समझाया है। 125 मुफ्त बिजली की गणना प्रतिदिन के उपभोग के हिसाब से की जाएगी। 

Wed, 23 July 2025 10:16 PMJayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

चुनावी साल में बिहार की नीतीश सरकार की घोषणा के बाद राज्य के सभी एक करोड़ 86 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को इसी महीने से 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। बिजली कंपनी ने बिल का उदाहरण देकर मुफ्त बिजली का पूरा गणित समझाया है। दरअसल, बिजली उपभोक्ताओं को एक महीना पूरा होने से पहले या फिर महीना बीत जाने के बाद भी बिल आता है। ऐसे में उपभोक्ता कंफ्यूज हैं कि उनकी मुफ्त बिजली की गणना कैसे की जाएगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बिजली कंपनी ने बताया कि उपभोक्ताओं को दैनिक खपत के अनुसार बिजली में छूट का लाभ मिलेगा। अगर किसी उपभोक्ता को 30 दिन के बदले 40 दिनों में बिजली बिल मिलेगा तो उनको उसी अनुपात में 167 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा। लेकिन किसी उपभोक्ता को 25 दिनों में ही बिजली बिल मिलता है तो उनको 104 यूनिट पर कोई शुल्क देना नहीं होगा और शेष 21 यूनिट का बिजली बिल देना होगा।

125 यूनिट तक जीरो बिजली बिल, उसके बाद कितना लगेगा?

कंपनी अधिकारियों के अनुसार हर महीने 125 यूनिट तक ऊर्जा शुल्क, फिक्सड चार्ज और बिजली शुल्क नहीं लगेगा। अगर कोई उपभोक्ता 126 यूनिट बिजली खपत करेंगे तो अतिरिक्त एक यूनिट पर पूर्व से लागू अनुदानित दर से बिजली बिल बनेगा। साथ ही उसी एक यूनिट पर इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी या फिक्सड चार्ज उठे हुए भार या स्वीकृत भार का 75 फीसदी दोनों में से जो अधिक होगा, वह लागू होगा।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

125 यूनिट से अधिक खपत होने पर अगर कोई उपभोक्ता स्वीकृत भार से अधिक बिजली उपभोग करेंगे तो उनको पूर्व की तरह ही जुर्माना देना होगा। 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलने का जिक्र बिल में होगा। वहीं एक ही घर में तीन फ्लोर होने पर अलग-अलग कनेक्शन लेने की स्थिति में आवेदकों की पात्रता देखी जाएगी। नए बिजली कनेक्शन के लिए एक प्रक्रिया तैयार की जा रही है।

ये भी पढ़ें:स्मार्ट मीटर के ग्राहकों को 125 यूनिट तक खपत में रिचार्ज की जरूरत नहीं

सब-मीटर वाले किरायेदारों को मुफ्त बिजली का लाभ नहीं

सब-मीटर से बिजली उपभोग करने वाले किराएदारों को नि:शुल्क बिजली का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन जो वैध उपभोक्ता होंगे उन किराएदारों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा। एडवांस पैसा जमा करने वाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभेाक्ताओं को अगले महीने राशि समायोजित कर दी जाएगी। अगले महीने से प्रीपेड उपभोक्ता जब तक 125 यूनिट बिजली खपत नहीं करेंगे तब तक उनसे ऊर्जा शुल्क व अन्य राशि की कटौती नहीं होगी। लेकिन बकाया होने पर वह वसूली जाएगी।

ये भी पढ़ें:28 करोड़ की मुफ्त बिजली जला गई बिहार पुलिस, पटना पुलिस पर सबसे ज्यादा बकाया

साउथ बिहार कंपनी के जीएम (राजस्व) अरविंद कुमार ने कहा कि जुलाई से पहले की बकाया राशि उपभोक्ताओं को देनी होगी। इस योजना से जुड़ने के लिए कोई शर्त नहीं है। कंपनी ने तीन वर्षों में सभी घरेलू उपभेाक्ताओं की छतों पर 1.1 किलोवाट का सौर संयंत्र लगाने का निर्णय लिया है। कुटीर ज्योति के उपभोक्ताओं को पूरी सहायता दी जाएगी। अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जाएगी। जो उपभोक्ता सोलर पावर प्लांट लगाए हुए हैं, उनके द्वारा दी जा रही बिजली और कंपनी की ओर से की जा रही आपूर्ति को घटाया जाएगा। इसके बाद बची हुई बिजली में 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली का लाभ मिलेगा।

Jayesh Jetawat

लेखक के बारे में

Jayesh Jetawat
राजनीतिक, सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और अपराध जैसे विषयों पर लिखना पसंद है। मेवाड़ क्षेत्र (राजस्थान) के रहने वाले हैं, अभी बिहार कवर कर रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले ईटीवी भारत, इंडिया न्यूज, वे-2-न्यूज, टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। समाचार के अलावा साहित्य पठन-लेखन में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।