Hindi NewsBihar NewsHorn free day on every Sunday in Bihar to get rid of sound pollution
सप्ताह में एक दिन पों-पों से छुटकारा, बिहार में हर रविवार को हॉर्न फ्री डे घोषित

सप्ताह में एक दिन पों-पों से छुटकारा, बिहार में हर रविवार को हॉर्न फ्री डे घोषित

संक्षेप: बिहार के शहरों में अब हर रविवार को हॉर्न फ्री डे रहेगा। वाहन चालकों के इस दिन बिना मतलब के हॉर्न बजाने पर पाबंदी रहेगी। ध्वनि प्रदूषण से निजात पाने के लिए परिवहन विभाग ने यह फैसला लिया है।

Thu, 4 Sep 2025 07:15 PMJayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार के शहरी क्षेत्रों में अब सप्ताह में एक दिन लोगों को गाड़ियो के पों-पों से छुटकारा मिलेगा। राज्य के सभी शहरों में हर रविवार को हॉर्न फ्री डे घोषित किया गया है। इसके तहत वाहन चालक अनावश्यक गाड़ियों के हॉर्न बजाकर बेमतलब का ध्वनि प्रदूषण नहीं फैलाएंगे। ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने और शहर के लोगों को शांत वातावरण मुहैया कराने की दिशा में परिवहन विभाग ने यह पहल की है। इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।

परिवहन विभाग ने गुरुवार को घोषणा की है कि अब से प्रत्येक रविवार को राज्य में हॉर्न फ्री दिन के रूप में मनाया जाएगा। इसके तहत वाहन चालकों और नागरिकों से अपील की गई कि वे रविवार को अनावश्यक हॉर्न न बजाएं और यातायात नियमों का पालन करें। नो हॉर्न डे का शिद्दत से पालन कराने के लिए कहा गया है। आम लोगों से इसका पालन करने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें:लाउड डीजे बजाने पर भारी जुर्माना; ध्वनि प्रदूषण पर पटना हाईकोर्ट सख्त
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार का कहना है कि बेवजह हॉर्न बजाने से ध्वनि प्रदूषण फैलता है। इससे लोगों को गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ता है। शहरी क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण अधिक है। इससे लोगों को मानसिक तनाव, अनिद्रा, हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से जूझना पड़ता है। शहरों के लोगों में ये दिक्कतें ज्यादा हैं। इसलिए बिहार के शहरी आबादी को शांति का अनुभव कराने के लिए हर संडे को हॉर्न फ्री डे घोषित किया गया है।

Jayesh Jetawat

लेखक के बारे में

Jayesh Jetawat
राजनीतिक, सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और अपराध जैसे विषयों पर लिखना पसंद है। मेवाड़ क्षेत्र (राजस्थान) के रहने वाले हैं, अभी बिहार कवर कर रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले ईटीवी भारत, इंडिया न्यूज, वे-2-न्यूज, टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। समाचार के अलावा साहित्य पठन-लेखन में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।