Hindi NewsBihar NewsHappy Jumla Diwas Lalu taunts PM Modi Bihar visit What he said in 12 second video

जुमला दिवस की शुभकामनाएं, पीएम मोदी के बिहार दौरे पर लालू यादव ने कसा तंज

लालू प्रसाद ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लालू प्रसाद ने बिहार वासियों को जुमला दिवस की शुभकामनाएं दी है। 12 सेकेंड का वीडियो भी उनकी ओर से शेयर किया गया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 15 Sep 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on
जुमला दिवस की शुभकामनाएं, पीएम मोदी के बिहार दौरे पर लालू यादव ने कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर पूर्णिया आने वाले हैं। एयरपोर्ट, वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 40 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात पीएम देंगे। लेकिन पीएम के आगमन पर राजनीति भी सुलग रही है। तेजस्वी यादव के बाद लालू प्रसाद ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लालू प्रसाद ने बिहार वासियों को जुमला दिवस की शुभकामनाएं दी है। 12 सेकेंड का वीडियो भी उनकी ओर से शेयर किया गया है।

सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लालू यादव ने 12 सेकेंड के वीडियो के साथ पोस्ट डाला है। उन्होंने लिखा है कि आज बिहार में जुमला दिवस है। जुमला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। पीएम मोदी के फोटो के साथ गाना सेटकर एक वीडियो बनाया गया है। गाने के बोल हैं- एक एक वोट की सिफारिश आज होगी बिहार में, जुमलों की बारिश आज होगी बिहार में। लालू के समर्थक इस पोस्ट पर समर्थन दे रहे हैं। इससे पहले लालू यादव के बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोदी के दौरे पर टिप्पणी की थी। रविवार को उन्होंने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कई सवाल उठाए। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया कि उन्हें कुछ बोलने का हक नहीं है जिनके माता पिता ने बिहार को बर्बाद कर दिया।

ये भी पढ़ें:पूर्णिया एयरपोर्ट, ट्रेन और मखाना बोर्ड; PM देंगे सौगात, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिन में 2.20 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से 3.30 बजे सभास्थल पर जाएंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पीएम 40 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे। पीएम विक्रमशिला-कटरिया के बीच 2,170 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली रेल लाइन का शिलान्यास करेंगे, जो गंगा के पार सीधा रेल संपर्क प्रदान करेगी। इसके अलावा पीएम 2680 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कोसी-मेची अंतरराज्यीय नदी संपर्क परियोजना के पहले चरण की आधारशिला रखेंगे। इससे पूर्वोत्तर बिहार के कई जिलों को सिंचाई और कृषि से जुड़े लाभ मिलेंगे। पीएम के आगमन को लेकर सभी प्रकार की तैयारी की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें:चुनावी मौसम में बिहार को मेगा सौगात; पूर्णिया से मोदी 40000 करोड़ का देंगे तोहफा
ये भी पढ़ें:पूर्णिया के रनवे से पहली उड़ान भरेगा विमान; PM मोदी बिहार को चौथा एयरपोर्ट देंगे

इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए के तमाम नेता मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री पूर्णिया के सिकंदरपुर (शीशाबाड़ी) में जनसभा को संबोधित करेंगे। गौर हो कि तीन सप्ताह के अंदर प्रधानमंत्री दूसरी बार बिहार आ रहे हैं। 22 अगस्त को वह गयाजी आए थे।

ये भी पढ़ें:'पाकिस्तान बीजेपी का पार्टनर', भारत-पाक मैच पर तेजस्वी ने पीएम मोदी को घेरा
ये भी पढ़ें:हफ्ते में 4 दिन अहमदाबाद 3 दिन कोलकाता, पूर्णिया से स्टार एयर का शेड्यूल जान लें
ये भी पढ़ें:सिर्फ पूर्णिया एयरपोर्ट, अमृत भारत नहीं, बिहार को पीएम मोदी कल कई सौगात देंगे
ये भी पढ़ें:पर्दे में रहने दो…विधानसभा सीट शेयरिंग पर फिर बोले जीतन मांझी, कर दी बड़ी मांग
Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
डिजिटल और प्रिंट मीडिया में डेढ़ दशक का अनुभव। भारतीय राजनीति के साथ एशियाई और वैश्विक मामलों की समझ। अर्थशास्त्र और खेल में भी रुचि। जम्मू-कश्मीर, लखनऊ और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले आज समाज, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, न्यूज ट्रैक, नवभारत टाइम्स में सेवा दे चुके हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस से हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा से पहले कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन किया है। जन्म बिहार में हुआ और पले-बढ़े मेरठ में। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।