जुमला दिवस की शुभकामनाएं, पीएम मोदी के बिहार दौरे पर लालू यादव ने कसा तंज
लालू प्रसाद ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लालू प्रसाद ने बिहार वासियों को जुमला दिवस की शुभकामनाएं दी है। 12 सेकेंड का वीडियो भी उनकी ओर से शेयर किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर पूर्णिया आने वाले हैं। एयरपोर्ट, वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 40 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात पीएम देंगे। लेकिन पीएम के आगमन पर राजनीति भी सुलग रही है। तेजस्वी यादव के बाद लालू प्रसाद ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लालू प्रसाद ने बिहार वासियों को जुमला दिवस की शुभकामनाएं दी है। 12 सेकेंड का वीडियो भी उनकी ओर से शेयर किया गया है।
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लालू यादव ने 12 सेकेंड के वीडियो के साथ पोस्ट डाला है। उन्होंने लिखा है कि आज बिहार में जुमला दिवस है। जुमला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। पीएम मोदी के फोटो के साथ गाना सेटकर एक वीडियो बनाया गया है। गाने के बोल हैं- एक एक वोट की सिफारिश आज होगी बिहार में, जुमलों की बारिश आज होगी बिहार में। लालू के समर्थक इस पोस्ट पर समर्थन दे रहे हैं। इससे पहले लालू यादव के बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोदी के दौरे पर टिप्पणी की थी। रविवार को उन्होंने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कई सवाल उठाए। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया कि उन्हें कुछ बोलने का हक नहीं है जिनके माता पिता ने बिहार को बर्बाद कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिन में 2.20 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से 3.30 बजे सभास्थल पर जाएंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पीएम 40 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे। पीएम विक्रमशिला-कटरिया के बीच 2,170 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली रेल लाइन का शिलान्यास करेंगे, जो गंगा के पार सीधा रेल संपर्क प्रदान करेगी। इसके अलावा पीएम 2680 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कोसी-मेची अंतरराज्यीय नदी संपर्क परियोजना के पहले चरण की आधारशिला रखेंगे। इससे पूर्वोत्तर बिहार के कई जिलों को सिंचाई और कृषि से जुड़े लाभ मिलेंगे। पीएम के आगमन को लेकर सभी प्रकार की तैयारी की जा चुकी है।
इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए के तमाम नेता मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री पूर्णिया के सिकंदरपुर (शीशाबाड़ी) में जनसभा को संबोधित करेंगे। गौर हो कि तीन सप्ताह के अंदर प्रधानमंत्री दूसरी बार बिहार आ रहे हैं। 22 अगस्त को वह गयाजी आए थे।





