Young Man Abducted and Assaulted in Sahadei Buzurg Police Investigation Underway ससुराल आए युवक को मारपीट कर किया जख्मी, प्राथमिकी दर्ज, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsYoung Man Abducted and Assaulted in Sahadei Buzurg Police Investigation Underway

ससुराल आए युवक को मारपीट कर किया जख्मी, प्राथमिकी दर्ज

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के रामपुर खैरी टावर के पास एक युवक को मारपीट कर गंभीर हालत में सड़क किनारे फेंक दिया गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 14 Sep 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
ससुराल आए युवक को मारपीट कर किया जख्मी, प्राथमिकी दर्ज

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के रामपुर खैरी टावर के पास एक युवक को मारपीट कर गंभीर हालत में सड़क किनारे फेंक दिया गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर पीड़ित युवक के स्वजनों की ओर से सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। घटना को लेकर पीड़ित युवक कुंदन कुमार की माता समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के सरारी गांव निवासी महिन्द्र राय की पत्नी फूला देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि उसका पुत्र कुंदन कुमार की शादी सहदेई थाना क्षेत्र के रामपुर खैरी गांव निवासी रामनाथ राय की पुत्री सुहानी कुमारी से दो वर्ष पूर्व हुआ था।

27 अगस्त को उसका पुत्र व पुतोहु दोनों मायके आए थे। उसके बेटे ने पुतोहु का कुछ गलत हरकत देख लिया। इसके बाद दोनों में जमकर विवाद हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर वह दोनों पति-पत्नी भी गांव आए। गांव के लोगों के साथ पंचायती कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया। प्राथमिक में कहा है कि रामनाथ राय एवं प्रिंस कुमार पिता मुन्ना राय जान मार कर फेंक देने की धमकी दिया था। कहा है कि 9 सितंबर को उसका लड़का कुंदन कुमार सलहा गया था। इसी दौरान सुहानी कुमारी और सुहानी कुमारी की माता व अन्य ने उसका अपहरण कर जान से करने के नियत से मारकर सड़क किनारे पोहियार बुजुर्ग में फेंक दिया। टेंपो चालक एवं संजीत राय जब उसे रास्ते से गुजर रहे थे दोनों ने उसे देखा और इसकी सूचना स्थानीय लोगों एवं पुलिस को दिया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर पुलिस प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।