Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsWoman Files Complaint Against 7 for Assault and Theft in Mahua

मां और पुत्री के साथ अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप

भूक्तभोगी महिला ने 7 लोगों को नामजद करते हुए थाने में दिया आवेदन भूक्तभोगी महिला ने 7 लोगों को नामजद करते हुए थाने में दिया आवेदनभूक्तभोगी महिला ने 7 लोगों को नामजद करते हुए थाने में दिया आवेदन

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 26 Jan 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
मां और पुत्री के साथ अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप

भूक्तभोगी महिला ने 7 लोगों को नामजद करते हुए थाने में दिया आवेदन महुआ, एक संवाददाता। मां और पुत्री के साथ बगलगीर द्वारा अभद्र हरकत किया गया। मुक्तभोगी महिला द्वारा थाने में आवेदन देकर सात लोगों को आरोपित किया गया है। घटना महुआ थाना के एक गांव की है। महुआ थाने के कड़ियों वार्ड संख्या 12 निवासी अनीता देवी ने पुलिस को दिया आवेदन में बताया है कि उनकी नाबालिक पुत्री बथान में खेल रही थी। इसी बीच उसे आरोपित द्वारा घर बुलाकर अभद्र हरकत करने की कोशिश की गई। जिस पर वह भाग कर घर पहुंची और व्यथा मां को सुनाई। आवेदिका जब पूछताछ करने के लिए गई तो उसके साथ भी गलत नियत से कपड़े फाड़ दिए गए। महिला द्वारा सोने का चेन, मंगलसूत्र और कान के बाली छीनने का भी आरोप लगाया गया है। आवेदन मिलने के बाद शनिवार को पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी थी। मारपीट कर मोबाइल और जितिया छीनने का लगाया आरोप महुआ। आपसी रंजीश के कारण महिला के साथ मारपीट की गई और उसके मोबाइल और जितिया छीन लिए गए। महिला द्वारा थाने में आवेदन देकर 17 लोगों को आरोपित किया गया है। महुआ थाने के कड़ियों वार्ड संख्या 12 निवासी अखिलेश राम की पत्नी रीना देवी ने थाने में आवेदन देकर बताया कि बगलगीर लोग घर पर चढ़कर पारंपरिक हथियार से हमला बोल दिए और घायल कर मोबाइल तथा गौतमी की जितिया, ढोलना छीन कर ले गए। दूसरी पक्ष की ओर से भी पुलिस को मारपीट और छीनतई करने का आवेदन दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें