राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मताधिकार करने का लिया शपथ
महुआ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को वोट डालने के लिए शपथ दिलाई गई। बीएलओ ने मतदाताओं को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। डॉ रामबालक राय ने कहा कि...

महुआ, एक संवाददाता राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को महुआ के विभिन्न मतदान केंद्रों पर वोटरों को वोट डालने के लिए शपथ दिलाई गई। इस मौके पर बीएलओ ने उन्हें अपने कर्तव्य पालन करने का नसीहत दी। महुआ के वैशाली विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 191, 192, 193, 194 पर वोटरों को मतदान करने के लिए बीएलओ द्वारा शपथ दिलाया गया। यहां पर वोटरों ने शपथ लिया कि वे लोग किसी भी मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रभारी प्राचार्य डॉ रामबालक राय ने कहा कि मताधिकार का प्रयोग करना हर व्यक्ति का नैतिक अधिकार है। इसे कभी खोना नहीं चाहिए। इधर विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया। इधर अन्य मतदान केंद्रों पर भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। महुआ - 02- महुआ के वैशाली विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 191 पर वोट डालने के लिए शपथ लेते मतदाता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।