रुस्तमपुर में चोर को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
राघोपुर । संवाद सूत्ररुस्तमपुर में चोर को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवालेरुस्तमपुर में चोर को ग्रामीणों ने किया पुलिस के...

राघोपुर । संवाद सूत्र
रुस्तमपुर ओपी थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर पंचायत में मंगलवार रात्रि चोरों ने संजीवन दास के घर में घुसकर गहना समेत नकदी रुपया चोरी कर लिया। हालांकि इस दौरान नींद खुलने पर गृहस्वामी के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने चोर को खदेड़कर पकड़ लिया और पिटाई के बाद स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।
पकड़ाए चोर की पहचान विकास कुमार दास पिता स्व. अनिल दास के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रुस्तमपुर निवासी सजीवन दास के घर में रात्रि करीब 1 बजे विकास दास के साथ 03 की संख्या में चोरी की नीयत से चोर घुसे। चोरों ने संजीवन दास के घर में रखे ट्रंक में से नगदी पैसा एवं सोना चांदी का जेवर लेकर फरार हो गए। खटपट की आवाज सुन संजीवन दास की घर की महिलाएं जाग गईं और चोर-चोर का शोर मचाया। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने खदेड़कर भाग रहे एक चोर विकास दास को पकड़ लिया। पिटाई के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों ने बताया कि उसके साथी चोर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।
