ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरपलवैया में गणीनाथ मंदिर में हुआ वास्तु पूजन

पलवैया में गणीनाथ मंदिर में हुआ वास्तु पूजन

महनार प्रखंड की हसनपुर उत्तरी पंचायत में बाबा गणीनाथ सेवाश्रम पलवैया परिसर में बाबा गणीनाथ मंदिर के दूसरे तल की ढ़लाई के लिए बुधवार को वास्तु पूजन का काम किया...

पलवैया में गणीनाथ मंदिर में हुआ वास्तु पूजन
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरThu, 21 Oct 2021 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

महनार। निज संवाददाता

महनार प्रखंड की हसनपुर उत्तरी पंचायत में बाबा गणीनाथ सेवाश्रम पलवैया परिसर में बाबा गणीनाथ मंदिर के दूसरे तल की ढ़लाई के लिए बुधवार को वास्तु पूजन का काम किया गया। सेवाश्रम के कार्यकारी अध्यक्ष चंदन गांधी एवं सचिव जगदीश साह ने संयुक्त रूप से बताया कि 2021 के अंत तक मंदिर के आधारतल के ऊपर प्रथम तल की छत की ढ़लाई पूरी हो जाएगी। मंदिर के आधारतल में प्राचीन मंदिर की परंपरा के अनुसार गर्भ गृह में चौदह देवों के अलग-अलग मृण-पिण्ड स्थापित किए गए हैं। प्रथम तल का निर्माण पूर्ण हो जाने के बाद ऊपरी तल पर सभी चौदह देवों की अलग-अलग पत्थर की मूर्तियां स्थापित की जाएगी। वास्तु पूजन के अवसर पर उपाध्यक्ष विजय कुमार साह, मुकेश मृदुल, रामाकांत गुप्ता, जयनाथ साह, मंगल साह, शिवनाथ साह सहित मध्यदेसीय कुल के दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें