ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरवैशाली : स्वर्ण व्यवसायी मुकेश की हत्या के लिए दी गई थी 30 लाख की सुपारी, खुलासा

वैशाली : स्वर्ण व्यवसायी मुकेश की हत्या के लिए दी गई थी 30 लाख की सुपारी, खुलासा

वैशाली एसपी ने सूबे में चर्चित स्वर्ण व्यवसायी व प्रापर्टी डीलर मुकेश सिंह हत्याकांड का खुलासा मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। सोमवार को डीआईयू और जंदाहा थाना पुलिस...

वैशाली : स्वर्ण व्यवसायी मुकेश की हत्या के लिए दी गई थी 30 लाख की सुपारी, खुलासा
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरWed, 23 Oct 2019 12:19 AM
ऐप पर पढ़ें

वैशाली एसपी ने सूबे में चर्चित स्वर्ण व्यवसायी व प्रापर्टी डीलर मुकेश सिंह हत्याकांड का खुलासा मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। सोमवार को डीआईयू और जंदाहा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी ने इस हत्याकांड सहित कई मामलों का खुलासा किया । यह भी खुलासा किया गया कि मुकेश सिंह की हत्या के लिए तीस लाख की सुपारी दी गयी थी। पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि सूचना मिली थी कि जिले की आपराधिक घटनाओं में शामिल एक अपराधकर्मी जंदाहा जाने वाला है। सूचना के आलोक मे एसडीपीओ, महुआ नुरुल हसन और डीआईयू के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेरा डाला। टीम ने जंदाहा थाना क्षेत्र के चकफतेह गांव के पास से एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहचान पंकज राय उर्फ भूल्ला के रुप में हुई, जो नगर थाना क्षेत्र के वीर कुवर सिंह कालोनी का रहने वाला है। इसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, पांच जिन्दा कारतूस, एक मोबाइल और एक सुपर स्प्लेंडर बाइक बरामद की । एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने कई आपराधिक मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इन आपराधिक घटनाओं में सबसे ज्यादा चर्चित मामला स्वर्ण व्यवसायी और प्रापर्टी डीलर मुकेश सिंह की हत्या है। एसपी ने बताया कि मुकेश सिंह की हत्या आपसी वर्चस्व को लेकर जेल में सोना लूट सहित कई मामलों में बन्द अन्नू सिंह और विक्की ने कराई थी। इसी के कहने पर भूल्ला और छोटू सहित कई अपराधियों ने मिल कर इस घटना को अंजाम दिया था।एसपी ने बताया कि 13 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के कांटी में गिरफ्तार आरोपित प्रताप राणा उर्फ छोटू ने भी इसी प्रकार का स्वीकारोक्ति बयान दिया था और मुकेश सिंह हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी। गिरफ्तार आरोपित ने कई आपराधिक मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। जिनमें 21 जुलाई 2017 को राजस्थान के मानसरोवर थाना क्षेत्र से मुथुट फाइनेन्स गोल्ड लूट, 12 नवंबर 20108 तो नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज स्थित गैस एजेन्सी लूट, सदर थाना क्षेत्र में सुनील महतो को गोली मार कर घायल करने , 02 जुलाई 2019 को रामभद्र के रहने वाले और चर्चित स्वर्ण व्यवसायी मुकेश सिंह को गोली मारने और 30 अगस्त को सदर थाना क्षेत्र में श्री राम फाइनेन्स से लूट मामले में पुलिस इसकी तलाश कर रही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें