ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरस्वतंत्रता दिवस पर महादलित टोले में लगेंगे टीके

स्वतंत्रता दिवस पर महादलित टोले में लगेंगे टीके

महादलित टोला में वैक्सीनेशन के लिए 585 वायल वैक्सीन रखी गई महादलित टोला में वैक्सीनेशन के लिए 585 वायल वैक्सीन रखी...

स्वतंत्रता दिवस पर महादलित टोले में लगेंगे टीके
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरFri, 13 Aug 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

महादलित टोला में वैक्सीनेशन के लिए 585 वायल वैक्सीन रखी गई

वैक्सीन से 5850 महादलित लाभुकों का कोविड वैक्सीनेशन होगा

हाजीपुर। एक प्रतिनधि

स्वास्थ्य विभाग ने स्वतंत्रता दिवस पर महादलित परिवारों के लिए खास तैयारी की है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महादलित टोले में कोविड वैक्सीनेशन आयोजित होगा। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक प्रखंड के दो-दो महादलित टीले में कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य महादलित परिवारों के बीच जागरूकता पैदा करना है।

उन्होंने बताया कि महादलित टोला में वैक्सीनेशन के लिए सभी सरकारी अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के महादलित टोले का चयन कर सिविल सर्जन कार्यालय को अवगत कराएंगे, ताकि अगली कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में लगभग छह हजार महादलित को कोविड वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. उदय नारायण सिन्हा ने बताया कि जिला वैक्सीन भंडार से 585 वायल वैक्सीन का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि महादलित टोले में वैक्सीनेशन के लिए भगवानपुर को 30 वायल वैक्सीन यानि 300 डोज भेजा गया है। इसी तरह बिदुपुर प्रखंड को 45 वायल, चेहराकलां को 30 वायल, देसरी को 30 वायल, गोरौल को 45 वायल, सदर अस्पताल को 30 वायल, हाजीपुर पीएचसी को 45 वायल, जंदाहा को 45 वायल, लालगंज को 30 वायल, महनार को 30 वायल, महुआ को 45 वायल, पातेपुर को 45 वायल, पटेढ़ी बेलसर को 30 वायल, राजापाकर को 30 वायल, सहदेई बुजुर्ग को 30 वायल एवं वैशाली पीएचसी को 45 वायल वैक्सीन भेजा गया है। इन 585 वायल वैक्सीन से 5850 महादलित लाभुकों का कोविड वैक्सीनेशन होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें