ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरअंडरपास की हुई मरम्मत, जाम से कराह उठा सोनपुर

अंडरपास की हुई मरम्मत, जाम से कराह उठा सोनपुर

सोनपुर के जहांगीरपुर स्थित रेल गुमटी संख्या 04 के समीप रेलवे द्वारा निर्मित अंडरपास में जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए शुक्रवार को रेल प्रशासन द्वारा इस अंडरपास की सड़क का ऊंचीकरण किया...

अंडरपास की हुई मरम्मत, जाम से कराह उठा सोनपुर
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरSat, 10 Jul 2021 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

सोनपुर के जहांगीरपुर स्थित रेल गुमटी संख्या 04 के समीप रेलवे द्वारा निर्मित अंडरपास में जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए शुक्रवार को रेल प्रशासन द्वारा इस अंडरपास की सड़क का ऊंचीकरण किया गया। इस अंडरपास से होकर जेपी सेतु की ओर आने- जाने वाले सभी तरह के वाहनों के परिचालन पर 12 जुलाई तक रोक लगा दी गई है। इसके लिए जेपी सेतु के उतर बजरंग चौक, भरपुरा के महारानी चौक और जहांगीरपुर के लालू यादव चौक के समीप सड़क को पूरी तरह सील कर दिया गया है। अब जेपी सेतु होते पटना की ओर आने- जाने वाले वाहनों को गोविन्द चक रेलवे गुमटी संख्या चार के पश्चिम त्रिभुवन चौक होकर चलाया जा रहा है। वाहनों के आवागमन में किए गए इस परिवर्तन से सोनपुर- छपरा हाईवे पर सोनपुर थाने के परमानंदपुर से दुधैला मोड़ तक भीषण जाम लगी रही। जाम के कारण इस सड़क मार्ग पर छोटे- बड़े सैकड़ों वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम के दौरान कई एम्बुलेंस और अधिकारियों के वाहन भी फंसे रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें