ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरलालगंज में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

लालगंज में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

पहली घटना लालगंज-फकुली मुख्य मार्ग पर दिलावरपुर गांव के समीप हुई बाजार में चाय पीने जा रहे व्यक्ति को अनियंत्रित पिकअप से कुचल दिया

लालगंज में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरMon, 20 Nov 2023 12:02 PM
ऐप पर पढ़ें

लालगंज । संवाद सूत्र लालगंज-फकुली मुख्यमार्ग में दिलावरपुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत गई।.मृतक हरेलाल पासवान उम्र (50 वर्ष) रिखर पंचायत के दिलावर गांव का रहने वाला था। रविवार की सुबह-सुबह मलंग चौक पर वह चाय पीने जा रहा था। इसी बीच मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रहे अनियंत्रित पिकअप ने दिलावरपुर गांव के समीप हरेलाल पासवान को कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने शव को बीच सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के रिखर पंचायत के दिलावरपुर गांव निवासी हरेलाल पासवान रविवार की सुबह अपने घर दिलावरपुर गांव से पास के ही मलंग चौक पर चाय पीने जा रहे थे। अभी वे घर से निकलकर कुछ दूर गए थे कि मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने धक्का मारा और कुचलते हुए भाग निकला। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई । मौत की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और आक्रोशित लोगों ने शव को बीच सड़क पर रखकर लालगंज-फकुली मुख्यमार्ग को जाम कर दिया। आश्वासन देकर जाम खुलवाया सड़क जाम की सूचना मिलते ही लालगंज थानाध्यक्ष धनंजय पांडेय दलबल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों और मृतक के परिजनों को समझाया-बुझाया। इसके साथ ही वरीय पदाधिकारी से बात कर मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। कागज़ी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया गया। तब जाकर मार्ग में वाहनों का परिचालन शुरु हुआ। अकेला कमाउ सदस्य था मृतक हरेलाल पासवान को पांच लड़की और तीन लड़का है। हरेलाल अपने घर का अकेला कमाउ सदस्य था। कमाउ सदस्य का मौत हो जाने से सभी परिजनों का रोते रोते कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि वरीय पदाधिकारी से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की बात की गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाया जाएगा। दूसरी खबर... पूजा का सामान लाने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत वैशाली। सं.सू. छठ पर्व का सामान लाने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में रविवार की शाम मौत हो गई। थाना क्षेत्र के चकनथुआ गांव निवासी संतोष कुमार उम्र 23 वर्ष की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। स्थानीय राजद नेता पिंकु कुमार यादव ने बताया कि मृतक योगेंद्र राय का पुत्र है, जो घर से लालगंज छठ पूजा का सामान लेने बाईक से जा रहा था। बताया जाता है कि वह जैसे ही राघवापुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा कि लालगंज की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे चकमा दे दिया, इससे वह सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं बाईक पर पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही संतोष की मौत हो गई। संतोष की शादी तीन साल पूर्व हुई थी, जिसे एक बच्ची है। संतोष टेन्ट का कारोबार कर के अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था। संतोष की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। मां-पिता एवं पत्नी का रोते-रोते हाल बेहाल हो गया है। छठ पर्व की खुशी मातम में बदल गई। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। फोटो : लालगंज -01- सड़क दुर्घटना में मौत के बाद सड़क जाम करते ग्रामीण।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें