ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरजंदाहा प्रखंड प्रमुख हत्या मामले में एसआईटी की दो टीमें गठित

जंदाहा प्रखंड प्रमुख हत्या मामले में एसआईटी की दो टीमें गठित

जंदाहा प्रखंड प्रमुख मनीष सहनी की हत्या के मामले में एसपी ने एसआईटी की दो टीमों का गठन किया है। दोनों टीमें आरोपियों को पकड़कर हत्या के पीछे के षडयंत्र पर से पर्दा उठाने में जुट गई हैं। इसके लिए...

जंदाहा प्रखंड प्रमुख हत्या मामले में एसआईटी की दो टीमें गठित
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरSat, 18 Aug 2018 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

जंदाहा प्रखंड प्रमुख मनीष सहनी की हत्या के मामले में एसपी ने एसआईटी की दो टीमों का गठन किया है। दोनों टीमें आरोपियों को पकड़कर हत्या के पीछे के षडयंत्र पर से पर्दा उठाने में जुट गई हैं। इसके लिए विभिन्न जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। इसी दौरान महुआ इलाके से एक आरोपी के गिरफ्तार होने की भी सूचना है। हालांकि एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने किसी भी व्यक्ति के गिरफ़्तारी की पुष्टि नहीं की है। एसआईटी टीम के गठन पर एसपी ने बताया कि प्रखंड प्रमुख की हत्या के मामले में दो टीमों का गठन किया गया है। एक टीम का नेतृत्व एएसपी सह हाजीपुर एसडीपीओ अजय कुमार कर रहे हैं। इस टीम में डीआईयू के तेजतर्रार पुलिसकर्मियों की टीम को लगाया गया है। वहीं दूसरी टीम का नेतृत्व महुआ एसडीपीओ मालती कुमारी कर रही हैं। इस टीम में जंदाहा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, महुआ थानाध्यक्ष सुनील कुमार और महुआ के सर्किल इंस्पेक्टर भगीरथ प्रसाद को शामिल किया गया है। दोनों टीमें अलग - अलग बिन्दुओं पर जांच कर रही हैं। इसी आधार पर शनिवार को टीमों ने कई जगहों पर छापेमारी की। इस काण्ड के अनुसन्धान में वैज्ञानिक पद्धति का इस्तेमाल किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें