Training Program for National Tobacco Control Initiative Launched in Hajipur शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू मुक्त करने की तैयारी, करें छापेमारी, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsTraining Program for National Tobacco Control Initiative Launched in Hajipur

शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू मुक्त करने की तैयारी, करें छापेमारी

हाजीपुर। एक प्रतिनिधि शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू मुक्त करने की तैयारी, करें छापेमारीशिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू मुक्त करने की तैयारी, करें छापेमारीशिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू मुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 31 Dec 2024 12:05 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू मुक्त करने की तैयारी, करें छापेमारी

हाजीपुर। एक प्रतिनिधि सदर अस्पताल स्थित एमसीएच के सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रशिक्षण व नशा मुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी सिविल सर्जन सह सीडीओ डॉ. सीताराम सिंह, एनसीडीओ डॉ. आरके साहू, डॉ. एसके दिवाकर एवं राज्य कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनसीडीओ डॉ.आरके साहू ने कहा कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा योजना बनाई गई है। विभिन्न विभागों व स्वयंसेवी संगठनों को मिलकर काम करना होगा। तंबाकू सेवन के रोकथाम के लिए व्यापक रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाने की जरूरत है। डॉ. साहू ने कहा कि तंबाकू नियंत्रण के लिए गठित छापेमारी दल के सदस्यों को शैक्षिणिक संस्थानों के 100 मीटर के आसपास तंबाकू उत्पाद बचेने वाले दुकानों में छापेमारी करने का निर्देश दिया। गैर संचारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ. आके साहू ने कहा कि तंबाकू पर नियंत्रण कराकर आने वाले पीढ़ी का भविष्य को बचा सकते हैं। इसके लिए आमजनों को तंबाकू सेवन नहीं करने के लिए जागरूक करना होगा। इस मौके पर राज्य सरकार के तकनीकी एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी के कार्यपालक निदेशक सह प्रशिक्षक दीपक मिश्रा, सीड्स के सुदर्शन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार एवं सीड्स के द्वारा संयुक्त रूप से राज्य के सभी 38 जिलों में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कोटपा की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन करना एक खतरनाक आदत है। इसके लिए तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को अभियान के रूप में चलाने की जरूरत है। इस मौके पर मुजफ्फरपुर होमी भामा कैंसर हॉस्पीटल सह अनुसंधान केन्द्र के डॉ. खुशबू कुमारी ने कहा कि तंबाकू पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। खासकर स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता चलाकर उन्हें तंबाकू कुप्रभाव की जानकारी देने की जरूरत है। वक्ताओं ने कहा कि नशे के लत का एक कारण जेनटिक्स एंड फैमिली हिस्ट्री, पर्यावरणीय कारण, मनोवैज्ञानिक और शिक्षित ना होना हो सकता है। तंबाकू के सेवन से बाल झड़ने, मोतियाबिंद, दांतों में सड़न से लेकर फेफड़ों व मुंह का कैंसर समेत दर्जनों बीमारियां फैल रही है। कार्यक्रम में होमी भामा कैंसर अस्पताल के स्टाफ नर्स वंदना कुमार, साहिम परवीन, डॉ. हरवंश कुमार, सुनील कुशवाहा, सोनी देवी जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निभा रानी, अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी दयानंद श्रीवास्तव, ग्रामीण चिकित्सा विकास कल्याण संस्थान के डॉ. सुरेन्द्र कुमार समेत अनेक लोग शामिल थे। हाजीपुर-08-सोमवार को सदर अस्पताल के सभागार में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्घाटन करते पदाधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।