राजापाकर में काम के दौरान करंट लगने से युवक की मौत
मौके पर मौजूद लोगों ने निजी सवारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर पहुंचाया स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर एसपी उपाध्याय ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया

राजापाकर । संवाद सूत्र राजापाकर दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी स्व. नंदन राय के 37 वर्षीय पुत्र पलंबर मिस्त्री शिव कुमार राय की शुक्रवार को काम करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिवकुमार राजापाकर दक्षिण पंचायत के कुशवाहा टोला निवासी प्रवीण कुमार के घर में प्लंबर का काम कर रहे थे। ड्रील मशीन से दीवार में छेद करने के बाद ड्रिल मशीन और उसके तार समेट कर दूसरी तरफ जा रहे थे। इसी दौरान तार में करंट आ जाने से वह वहीं गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन- फानन में निजी सवारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर पहुंचाया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एसपी उपाध्याय ने स्वास्थ्य की जांच बाद मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। मृतक का मात्र एक पुत्र है। वह निर्धन परिवार से आते हैं और मजदूरी ही उनके परिवार की आजीविका का साधन था। बाद में स्थानीय विधायक प्रतिमा कुमारी दास पहुंचीं और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। वहीं सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचकर मृतक का पोस्टमार्टम कराए जाने तक मौजूद थीं। जबकि सत्यनारायण राय उप मुखिया राजेश कुमार, राजीव रंजन उर्फ पंकज यादव सहित अन्य ने आपदा मद से आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की। राजापाकर -01 और -02- पलंबर मिस्त्री शिव कुमार राय की शुक्रवार को करंट लगने से मौत की सूचना के बाद दरवाजे पर जुटी ग्रामीणों की भीड़।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




