ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरआपसी विवाद में युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

तिसिऔता थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया...

आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरTue, 01 Nov 2022 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

हाजीपुर नगर संवाददाता

तिसिऔता थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। आनन-फानन में इलाज के लिए लोग उसे हाजीपुर सदर लेकर पहुंचे और भर्ती कराया। घायल युवक तिसिऔता थाना क्षेत्र के मिथिलेश सिंह का 31 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार बताया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रितेश अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से रास्ते में घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने रितेश की बाइक रोककर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। रितेश ने जब इसका विरोध किया तो एक ने रितेश पर गोली चला दी। गोली रितेश के बाएं हाथ में लगी और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग दौड़े तो सभी लोग मौके से फरार हो गए। रितेश को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए हाजीपुर सदर थाना भर्ती कराया गया। बताया गया है कि तीसीऔता गांव के राणा सिंह और मिथिलेश सिंह के बीच विवाद चल रहा था। इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया। इधर, सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें