बाइक की ठोकर से घायल किशोर की इलाज के दौरान हुई मौत
राजापाकर,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के राजापाकर बाजार में अज्ञात बाइक की ठोकर से एक किशोर की पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। बाइक सवार मौके से फरार हो गया। परिजनों द्वारा सोमवार की दोपहर में...

राजापाकर,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के राजापाकर बाजार में अज्ञात बाइक की ठोकर से एक किशोर की पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। बाइक सवार मौके से फरार हो गया। परिजनों द्वारा सोमवार की दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव घर पर लाया गया। परिजनों ने उसे अंतिम संस्कार के लिए कौनहारा घाट हाजीपुर ले गए। मिली जानकारी के अनुसार राजापाकर उतरी पंचायत के वार्ड नंबर 13 राजापाकर बाजार निवासी मनोज दास के 15 वर्षीय पुत्र नीतेश कुमार बीते 05 सितंबर रविवार को दिन के लगभग 02 बजे घर के काम से बाजार गया था। बाजार में तेज गति से जा रही अज्ञात बाइक ने उसे जोरदार धक्का मार दिया।
वही बाइक सवार मौके से फरार हो गया। धक्का लगने से वह सड़क पर गिर पड़ा। घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे एवं निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। किंतु स्थिति नाजुक देखकर परिजन उसे पीएमसीएच पटना ले गए। जहां बीती रात डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव दो बजे घर पर लाया गया। वहीं घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। मृतक नितेश कुमार दो भाई था। दो भाईयों में वह छोटा था और उचत्तर माध्यमिक विद्यालय राजापाकर से 2025 में मैट्रिक पास की थी और इंटर में नामांकन कराया था। उसके पिता मनोज दास मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। वह बेहद गरीब परिवार से आता है। राजापाकर-01-किशोर का शव घर पहुंचते ही जुटी ग्रामीणों की भीड़।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




