Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरSonepur Mela Preparations Tourism Director and DM Inspect Site Ahead of November 13 Opening

पर्यटन विभाग नहीं, जिला प्रशासन करेगा नखास की बंदोबस्ती

पर्यटन विभाग के निदेशक और डीएम पहुंचे सोनपुर, किया मेला ग्राउंड का निरीक्षण हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला शुरू होने में अब मात्र 10 दिन शेष, 13 नवंबर को होगा शुरू आवंटित कार्यों और दायित्वों के निर्वहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 3 Nov 2024 02:52 AM
share Share
Follow Us on

सोनपुर । संवाद सूत्र पर्यटन विभाग के निदेशक विनय राय और डीएम अमन समीर शनिवार की शाम सोनपुर पहुंचे। उन्होंने मेला ग्राउंड के पर्यटन विभाग के निर्माणाधीन मुख्य पंडाल, नखास, अंग्रेजी बाजार आदि में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंनें मेले की चल रही तैयारियों का जायजा लेने के दौरान 13 नवंबर से पहले मेले के उद़्घाटन के पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लेने का आदेश दिया। इस वर्ष नखास की बंदोबस्ती पर्यटन विभाग के बदले जिला प्रशासन के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया है। पर्यटन विभाग के निदेशक और डीएम ने अनुमंडल कार्यालय के सभागार में प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मेले की तैयारियों की समीक्षा की। सभी विभागों के पदाधिकारियों और कार्य एजेंसियों को आवंटित कार्यों और दायित्वों के निर्वहन में किसी भी तरह की लापरवाही-कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से मेले को सजाने-संवारन और इसे आकर्षक और दर्शनीय स्वरूप प्रदान करने की अपील की, ताकि मेले में आने वाले लाखों देसी-विदेशी सैलानियों, श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों को सुखद अनुभूति हो। उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। इस मौके पर एडीएम, एसडीओ आशीष कुमार, एसडीपीओ नवल किशोर, डीसीएलआर, बीडीओ, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और सीओ के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। मेला इस वर्ष भी 32 दिनों का कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले एशिया प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला इस वर्ष भी 32 दिनों का होगा। सरकारी स्तर पर आगामी 13 नवंबर से मेले शुरू हो रहा है। 14 दिसंबर को समापन होगा। मेला के शुरू होने में अब मात्र 10 दिन शेष बचे हैं। गैर सरकारी स्तर पर देवोत्थान के साथ ही मेला शुरू हो जाता है। मेले का विधिवत उद्घाटन किसके माध्यम से होगा, यह अभी तय नहीं हो सका है। तैयारी को लेकर गत दिनों प्रशासनिक पदाधिकारियों और मेला समिति के गैर सरकारी सदस्यों की आयोजित बैठक में सभी ने एक स्वर से मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री से कराने की मांग की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें