चेहराकलां में भी सुहागिनों ने की वटवृक्ष की पूजा
सोमी आमावस्या के अवसर पर, महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर पीपल वृक्ष की पूजा की। उन्होंने अपने पतियों की दीर्घायु और परिवार में सुख-समृद्धि के लिए फल, फूल और नैवेद्य अर्पित किए। पंडितों ने बताया कि जब...
Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 31 Dec 2024 12:05 AM

चेहराकलां। सोमी आमावस्या के मौके पर सोमवार को प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर भिन्न-भिन्न फल फुलों एवं नैवेद्य का अपर्ण कर अपने पति की दीर्घायु होने की कामना करते हुए घर परिवार में सुख-समृद्धि के लिए पीपल वृक्ष की पूजा की। अपने पति के लंबी उम्र की कामना को लेकर पूजा कर रही महिलाओं सहित पंडितों ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी माह में जब अमावस्या तिथि सोमवार को होता है। तब सोमी आमावस्या व्रत रखने वाली महिलाएं अपने परिवार में सुख-समृद्धि के साथ पति के दिर्घायु होने की कामना करते हुए व्रत रखती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।