Site Inspection for Degree College Foundation Stone Laying by CM in Hajipur गोरौल में 12 को सीएम करेंगे डिग्री कॉलेज का शिलान्यास, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsSite Inspection for Degree College Foundation Stone Laying by CM in Hajipur

गोरौल में 12 को सीएम करेंगे डिग्री कॉलेज का शिलान्यास

चकव्यास में डीएम-एसपी ने कार्यक्रमस्थल का किया निरीक्षण शिलान्यास के प्रस्तावित कार्यक्रम पर प्रशासनिक तैयारी शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 9 Sep 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
गोरौल में 12 को सीएम करेंगे डिग्री कॉलेज का शिलान्यास

हाजीपुर। निज संवाददाता डीएम वर्षा सिंह और एसपी ललित मोहन शर्मा ने सोमवार को गोरौल प्रखंड के चकव्यास में मुख्यमंत्री के द्वारा डिग्री कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम हेतु स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त, वैशाली व उपस्थित सभी पदाधिकारीयों को प्रस्तावित कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही सभी कार्य को ससमय संपादित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सुरक्षा के मानकों, कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्टॉल और मुख्य मंच के निर्माण की जानकारी दी। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं के तहत डिग्री कॉलेज का शिलान्यास आगामी 12 सितंबर को प्रस्तावित है।

उन्होंने चयनित स्थल के सभी पक्षों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, भूखंड का समतलीकरण, मुख्य मंच तक पहुंच पथ का निर्माण, ग्रीन रूम, शौचालय, हैलीपैड, दर्शक दीर्घा आदि के लिए निर्देशित किया। पुलिसअधीक्षक वैशाली ने सुरक्षात्मक पक्षों, दंडाधिकारी की नियुक्ति, मार्गों की सुनिश्चितता आदि के संबंध में निर्देशित किया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त वैशाली, अनुमंडल पदाधिकारी महुआ, जिला नजारत उपसमाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग महुआ और स्थानीय प्रतिनिधि के जिला जन-संपर्क पदाधिकारी मौजूद रहे। हाजीपुर - 08 - सोमवार को गोरौल के चकव्यास में डिग्री कॉलेज की सीएम के द्वारा प्रस्तावित शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर स्थल निरीक्षण करते हुए डीएम-एसपी के साथ अन्य अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।