राष्ट्रीय लोक अदालत : सुलह-समझौता के साथ1834 वादों का निष्पादन
राष्ट्रीय लोक अदालत में 28 न्यायिक बेंचों के माध्यम से 1834 वादों का निष्पादन किया गया। इस दौरान कुल 6 करोड़ 24 लाख 16 हजार 139 रुपए का सेटलमेंट हुआ। जिला जज ने त्वरित और सस्ता न्याय देने का उद्देश्य...

राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामलों में 06 करोड़ 24 लाख 16 हजार रुपए का सेटलमेंट लोक अदालत में सुनवाई के लिए 28 न्यायिक बेंच बनाए गए थे अदालत में निबंधित वादों के निष्पादन के लिए दिनभर लगी रही भीड़ हाजीपुर । निज संवाददाता सविल कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई। इस दौरान 28 न्यायिक बेंचों में सुलहनीय वादों की सुनवाई हुई। सुलह -समझौता के अधार पर कुल 1834 वादों का निष्पादन कर दिया गया। शिविर में 6करोड़ 24 लाख 16 हजार 139 रुपए की राशि का सेटलमेंट किया गया। इससे पहले राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विजय आनंद तिवारी, जिला पदाधिकारी वैशाली सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वर्षा सिंह, आरक्षी अधीक्षक वैशाली ललित मोहन शर्मा, अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रितु कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर प्रधान जिला जज ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य लोगों को सस्ता, सुलभ और त्वरित न्याय देना है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार सिविल कोर्ट में लोक अदालत लगाई गई थी। लोक अदालत के द्वारा मुकदमों के निष्पादन से समाज में सद्भावना और भाईचारे का माहौल काम होता है। क्योंकि यहां मुकदमा का अंतिम निष्पादन होता है। उन्होंने कहा कि आप सभी इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने न्यायिक पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को कहा कि नियम के दायरे में रहते हुए लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाएं। कोर्ट पर से कम होता है मुकदमों का बोझ : डीएम इस अवसर पर जिला पदाधिकारी वैशाली वर्षा सिंह ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से मुकदमों के निष्पादन से कोर्ट पर से मुकदमों का बोझ कम होता है तथा लोगों को त्वरित न्याय मिलता है। उन्होंने इसके व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया तथा लोगों से अपील की है कि आप अपने मामलों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से कराएं। पुलिस लोक अदालत की सफलता हेतु प्रयासरत रहेगी : एसपी इस अवसर पर आरक्षी अधीक्षक वैशाली ललित मोहन शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा लोक अदालत की सफलता हेतु प्रयासत रहेगी। उन्होंने लोगों लोगों से अपील की कि आप सभी इस व्यवस्था का लाभ उठाएं। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली रितु कुमारी ने किया। सचिव ने कहा कि शिविर में मामलों के निष्पादन हेतु कल 28 बेंच बनाए गए थे। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य सुधीर कुमार शुक्ला ने किया। हाजीपुर - 06 - सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्धाटन करते हुए जिला जज विजय आनंद, डीएम वर्षा सिंह, एसपी ललित मोहन शर्मा और अन्य लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




