दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक युवक गंभीर रूप से घायल
हाजीपुर। नगर संवाददाता काजीपुर थाना क्षेत्र के पानापुर गांव में रविवार की देर शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में भगवान लाल राम के पुत्र अजीत राम को सिर में गंभीर चोंटे लगी है। काजीपुर...

हाजीपुर। नगर संवाददाता काजीपुर थाना क्षेत्र के पानापुर गांव में रविवार की देर शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में भगवान लाल राम के पुत्र अजीत राम को सिर में गंभीर चोंटे लगी है। घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। इस संबंध में घायल युवक के पिता भगवान लाल राम ने बताया कि घर के पास ही रविवार की शाम करीब 7 बजे बदमाशों ने पिस्टल के बट से मेरे बेटा अजीत राम को सिर में मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। इस संबंध में काजीपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुआ है। मारपीट के दौरान एक युवक का सिर ईंट से फोड़ दिया गया है। मारपीट की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।