ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरहाजीपुर रेलवे स्टेशन पर गांजे की बड़ी खेप जब्त

हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर गांजे की बड़ी खेप जब्त

आरपीएफ ने इसे जब्त कर कस्टम विभाग को सौंप दिया है

हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर गांजे की बड़ी खेप जब्त
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरSat, 02 Dec 2017 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने गांजे की बड़ी खेप बरामद की है। प्लेटफार्म नम्बर 2 और 3 के फुट ओवर ब्रिज पर लावारिस हालत में पड़े तीन पिट्ठू बैग में ये गांजा रखा हुआ मिला। बरामद गांजे का वजन 24 किलो है। जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये है। आरपीएफ ने इस गांजे को कस्टम विभाग को सौप दिया है।हाजीपुर आरपीएफ पोस्ट के सब इंस्पेक्टर एके यादव ने बताया गश्ती के दौरान महिला कॉन्स्टेबल सोनम रानी ने एफओबी पर तीन लावारिस बैग को देखा। शक के आधार पर इस बारे में अगल - बगल के लोगों से बात की, लेकिन किसी ने भी उस बैग की दावेदारी नहीं की। इसके बाद कॉन्स्टेबल ने एक बैग को खोला तो उसमे प्लास्टिक से पैक किया हुआ गांजा मिला। कॉन्स्टेबल सोनम रानी ने तुरंत इसकी सूचना पोस्ट पर तैनात सब इंस्पेक्टर एके यादव को दी। सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर यादव अपने सहयोगी एक और सब इंस्पेक्टर के के पासवान के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों बैग को सीज कर आरपीएफ पोस्ट पर ले आये। जब सब बैग खोला गया तो सभी बैग में गांजा मिला। तीनों बैग में कुल 12 पैकेट गांजा रखा गया था। एक पैकेट का वजन 02 किलो था। इस बारे में कस्टम विभाग को जानकारी दी गई। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच बरामद गांजे को रिसीव किया। कस्टम अधिकारियों ने बरामद गांजे का बाजार मूल्य लगभग ढाई लाख बताया। बहरहाल आरपीएफ की महिला कॉन्स्टेबल की सजगता से गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ने के बाद आरपीएफ की टीम और सजग हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें