Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsSecurity Guard Dies in Accident with Nilgai Another Injured in Hajipur-Jandaha

नीलगाय की ठोकर से अधेड़ की मौत

हाजीपुर-जंदाहा थाना क्षेत्र के गुरु चौक के पास नीलगाय की ठोकर से सिक्यूरिटी गार्ड पवन कुमार सिंह की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक अन्य बाइक सवार आनंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। पवन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 26 Jan 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
नीलगाय की ठोकर से अधेड़ की मौत

हाजीपुर-जंदाहा थाना क्षेत्र के गुरु चौक के पास शनिवार की शाम नीलगाय की ठोकर से सिक्यूरिटी गार्ड की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गया। वहीं बाइक सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। मृत युवक जंदाहा थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर भाथ गांव निवासी उमेश प्रसाद का 38 वर्षीय पुत्र पवन कुमार सिंह था। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम जंदाहा थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर भाथ गांव निवासी पवन कुमार सिंह एवं एक अन्य साथी आनंद कुमार के साथ एनएच 22 स्थित अशर्फी चौक के पास पेट्रोल पंप पर रात्रि शिफ्ट में ड्यूटी करने जा रहा था। हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग स्थित गुरुचौक के पास नीलगाय के चपेट में आ गया। जिससे बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने इलाज के बाद मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पेट्रोल पंप कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक पवन का दो पुत्री एवं एक पुत्र है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें