अंतर विभागीय टी-20 में आरपीएफ ने कार्मिक विभाग को हराया
रेलवे स्टेडियम में चल रहे अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 05वें दिन मंगलवार को आरपीएफ मुख्यालय की टीम ने कार्मिक विभाग को 26 रनों से हराकर मैच अपने नाम कर...

सोनपुर। संवाद सूत्र
रेलवे स्टेडियम में चल रहे अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 05वें दिन मंगलवार को आरपीएफ मुख्यालय की टीम ने कार्मिक विभाग को 26 रनों से हराकर मैच अपने नाम कर लिया।
कार्मिक विभाग की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। आरपीएफ टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 05 विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए। इस टीम के सोनू ने 10 और शिव रंजन ने 14 रनों का योगदान किया। जबाब में खेलने उतरी कार्मिक विभाग की टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम के खिलाड़ी निर्धारित 12 ओवर में मात्र 35 रन ही बना सके। इस तरह आरपीएफ मुख्यालय की टीम ने 26 रनों से कार्मिक विभाग की टीम को पराजित कर मैच अपने नाम कर लिया।