ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुर50 लाख से ज्यादा कीमत का विदेशी जूता बरामद

50 लाख से ज्यादा कीमत का विदेशी जूता बरामद

हाजीपुर आरपीएफ और कस्टम विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 50 लाख रुपये मूल्य का अवैध रूप से ले जाया जा रहा विदेशी जूता जब्त किया गया...

50 लाख से ज्यादा कीमत का विदेशी जूता बरामद
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरThu, 04 Oct 2018 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

हाजीपुर आरपीएफ और कस्टम विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 50 लाख रुपये मूल्य का अवैध रूप से ले जाया जा रहा विदेशी जूता जब्त किया गया है। यह कार्रवाई बुधवार की देर रात लगभग साढ़े दस बजे अवध आसाम एक्सप्रेस में की गई। मामले की छानबीन कस्टम विभाग की टीम कर रही है। मालूम हो कि इससे पहले भी कुछ दिन पहले आरपीएफ और कस्टम विभाग की टीम ने दो करोड़ रुपए का विदेशी माल बरामद किया था। मामले की जानकारी देते हुए हाजीपुर आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी महेंद्र चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि ट्रेन नंबर 15909 अवध - आसाम एक्सप्रेस के एसएलआर बोगी नंबर 98715 में अवैध रूप से विदेशी सामान ले जाया जा रहा है। इस आधार पर कस्टम विभाग और आरपीएफ की एक संयुक्त टीम बनाई गई। टीम में हाजीपुर आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक महेंद्र चौधरी और अवर निरीक्षक विजय तिवारी शामिल थे। इसके बाद हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ट्रेन के एसएलआर बोगी की जांच की गई। जांच की गई तो कुल 15 बैग विदेशी जूते मिले। बैग का वजन 862 किलो था। इन जूतों की कीमत लगभग 50 लाख रूपए से ज्यादा आंकी गई है। इस आधार पर सीमा शुल्क अधिनियम 110 के तहत कार्रवाई करते हुए आरपीएफ और कस्टम की टीम ने सामान जब्त किया और मामला दर्ज किया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि कि मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।इनसेटतीन महीनों में संयुक्त टीम ने की पांच बड़ी कार्रवाईपांच सितंबर को सबसे ज्यादा करीब डेढ़ करोड़ का माल हुआ था बरामदसबसे अधिक कार्रवाई टीम ने अवध आसाम एक्सप्रेस में ही कीहाजीपुर। नगर संवाददाता पिछले तीन महीनों में आरपीएफ और कस्टम विभाग ने पांच बड़ी कार्रवाई की। इसमें करोड़ों का विदेशी माल, गोलमिर्च और इलाइची बरामद की गई है। आरपीएफ और कस्टम विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 30 जुलाई को करीब 30 लाख रुपए का विदेशी सामान बरामद किया गया। यह कार्रवाई अवध आसाम एक्सप्रेस में की गई। 17 वैग विदेशी सामान बरामद किया गया था। इसके बाद नौ अगस्त को हुई कार्रवाई में साढ़े तीन लाख रुपए कीमत की इलाइची अवध आसाम एक्सप्रेस से बरामद की गई थी। कुल 10 बोरी इलाइची बरामद हुई थी। एक सितंबर को एक लाख रुपए की गोलमिर्च पवन एक्सप्रेस से बरामद की गई थी। पांच सितंबर को संयुक्त टीम ने सबसे बड़ी कार्रवाई की। इस दिन हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर डेढ़ करोड़ का विदेशी माल बरामद किया गया। अवध आसाम एक्सप्रेस से 80 बैग माल बरामद किया गया था। ठीक दो दिन बाद फिर इसी ट्रेन में छापेमारी कर पुलिस ने 25 लाख की गोलमिर्च बरामद की। खास बात यह है कि सबसे ज्यादा कार्रवाई भी अवध आसाम एक्सप्रेस में ही की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें