ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरअवकाश प्राप्त करने वाले शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई

अवकाश प्राप्त करने वाले शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई

अवकाश प्राप्त करने वाले शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाईअवकाश प्राप्त करने वाले शिक्षकों ने दी भावभीनी...

अवकाश प्राप्त करने वाले शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरThu, 02 Feb 2023 02:20 AM
ऐप पर पढ़ें

हाजीपुर। संवाद सूत्र

राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय हाजीपुर के वरीय शिक्षक रमेश कुमार गुप्ता के अवकाश प्राप्त करने पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाव भीनी विदाई दी। स्कूल परिसर में आयोजित विदाई समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य उपेंद्र कुमार व संचालन अंग्रेजी शिक्षक शाहिद अख्तर ने किया। सर्वप्रथम संगीत शिक्षक मुकेश कुमार शर्मा एवं अरविंद कुमार के निर्देशन में विद्यालय के छात्राएं सुष्मिता भारती एवं पीहू कुमारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। शिक्षकों ने अनुभवों को साझा कर शिक्षक रमेश कुमार गुप्ता के शैक्षणिक व शिक्षण की सराहना की।

वरीय शिक्षक जियाउर रहमान ने कहा कि रमेश बाबू बच्चों को शिक्षा के लिए हमेशा प्रेरित करते रहे। विशेष कर बेटियों को शिक्षित करने के लिए। डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ राकेश कुमार रंजन ने स्कूल में बिताए क्षणों को याद किया। गणित शिक्षक गोपाल कृष्ण ने कहा की रमेश कुमार गुप्ता से ही वे परीक्षा संचालन करने का काम सीखा। श्रीमती नीतू यादव व अन्य शिक्षकव के स्कूल में किये उनके उल्लेखनीय कार्यो को याद कर प्रसंशा की। शिक्षिका नूतन कुमारी ने विदाई गीत की प्रास्तुति की। शिक्षकों ने उपहार प्रदान किया। मौके पर मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्रीमती मंजू कुमारी एवं जिए इंटर स्कूल के पूर्व प्राचार्य गिरीश मिश्र उपास्थिति थे। कार्यक्रम में दीपक कुमार, नूतन कुमारी, शालिनी भास्कर, जयश्री, नूतन कुमारी, अर्चना कुमारी, डॉ केकी कृष्णा, ममता कुमारी एवं कंप्यूटर कि शिक्षिका रुचि रमन आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने विचार व्यक्त किया। अंत में प्राचार्य उपेंद्र कुमार ने विदाई गीत गाकर भाव भीनी विदाई दी। शिक्षक रमेश कुमार गुप्ता ने सभी साथी शिक्षकों व कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें