ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरमहाप्रबंधक खंडेलवाल ने सोनपुर स्टेशन का किया निरीक्षण

महाप्रबंधक खंडेलवाल ने सोनपुर स्टेशन का किया निरीक्षण

मंगलवार की सुबह अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के सोनपुर स्टेशन पहुंचे थे यात्रियों की सुविधा का जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल ने स्वयं रियल टाइम मॉनिटरिंग की काफी संख्या में यात्री ट्रेनों के सुगम परिचालन...

महाप्रबंधक खंडेलवाल ने सोनपुर स्टेशन का किया निरीक्षण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरTue, 21 Nov 2023 03:39 PM
ऐप पर पढ़ें

हाजीपुर । नगर संवाददाता रेल महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने मंगलवार की सुबह अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के सोनपुर स्टेशन पहुंचकर छठ पर्व की तैयारियों, यात्री सुविधाओं एवं साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया। महाप्रबंधक के औचक निरीक्षण की सूचना मिलते ही सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद भी निरीक्षण में शामिल हुए। मालूम हो कि पूर्व मध्य रेल की ओर से छठ महापर्व के बाद यात्रियों की सुविधा/सुरक्षा हेतु व्यापक प्रबंधक किए गए हैं। महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने स्वयं इसकी रियल टाइम मॉनिटरिंग की है। इसी क्रम में महाप्रबंधक ने सोनपुर जंक्शन पर पहुंचकर क्राउड मैनेजमेंट, साफ-सफाई, यात्री सुरक्षा सहित उपलब्ध करायी जा रही अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। महाप्रबंधक ने संध्या में मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को हरदम चौकस रहते हुए निगरानी का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए त्वरित निर्णय लेने का निर्देश दिया। उन्होंने छठ के उपरांत काफी संख्या में यात्री ट्रेनों के सुगम परिचालन के साथ ही रिकॉर्ड माल ढ़ुलाई के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों की सराहना की तथा और बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए उनका हौसलाफजाई भी किया। हाजीपुर - 02 - मंगलवार की सुबह सोनपुर स्टेशन का निरीक्षण करते रेल महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल साथ में अन्य पदाधिकारी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें