हाजीपुर मंडलकारा में अहले सुबह 03 बजे छापेमारी
हाजीपुर मंडलकारा में रविवार के अहले सुबह तीन बजे अचानक छापेमारी की गई। हाजीपुर एसडीओ अरुण कुमार और एसडीपीओ राघव दयाल के नेतृत्व में ये छापेमारी शुरु की...

हाजीपुर। नगर संवाददाता
हाजीपुर मंडलकारा में रविवार के अहले सुबह तीन बजे अचानक छापेमारी की गई। हाजीपुर एसडीओ अरुण कुमार और एसडीपीओ राघव दयाल के नेतृत्व में ये छापेमारी शुरु की गई। मुख्य गेट पर अचानक सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ अधिकारियों के होने की सूचना पर जेल में हड़कंप मच गया। लगभग 03 घंटे तक चली छापेमारी में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। छापेमारी होली, एमएलसी चुनाव और मद्य निषेध को लेकर की गई।
इस संबंध में पूछे जाने पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि मुख्यालय और वरीय अधिकारियों के निर्देश पर हाजीपुर मंडलकारा में सुबह तीन बजे छापेमारी शुरू की गई। इस दौरान प्रोबेशनर आईपीएस शुभांक मिश्रा भी साथ में थे। छापेमारी लगभग सुबह छह बजे तक चली। इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया। छापेमारी के संबंध में बताया जाता है कि होली, बिहार विधान परिषद चुनाव और मद्य निषेध को लेकर यह छापेमारी की गई। अहले सुबह अंधेरे में पुलिस की भारी फोर्स को देखकर जेल के मुख्य गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी पहले कुछ समझ ही नहीं पाए। बाद में पता चला कि एसडीओ-एसडीपीओ छापेमारी के लिए पहुंचे हुए हैं। अहले सुबह हुई इस छापेमारी के दौरान जेल में बंदियों के बीच भी हड़कंप की स्थिति थी।
सूचना पर जेल अधीक्षक भागे-भागे पहुंचे
छापेमारी की सूचना पर जेल अधीक्षक संजय कुमार भी अपने आवास से भागे- भागे जेल पर पहुंचे थे। इस छापेमारी में आधा दर्जन प्रखंडों के बीडीओ, कई मजिस्ट्रेट, 21 पुलिस पदाधिकारी और लगभग 125 पुलिस कर्मी शामिल थे। नगर, सदर, औद्योगिक, गंगाब्रिज, सराय, भगवानपुर, लालगंज, करताहां थानों की भी पुलिस इस छापेमारी अभियान में शामिल थी।
