विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में चल रहा है।
राघोपुर, संवाद सूत्र। राघोपुर प्रखंड के ठाकुर रामशरण सिंह उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय जुड़ावनपुर में ग्यारहवीं की त्रैमासिक एवं 12 वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में चल रहा है।...

राघोपुर, संवाद सूत्र। राघोपुर प्रखंड के ठाकुर रामशरण सिंह उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय जुड़ावनपुर में ग्यारहवीं की त्रैमासिक एवं 12 वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में चल रहा है। प्राचार्य संजय कुमार ने बताया कि ग्यारहवीं का त्रैमासिक एवं 12 वीं का अर्धवार्षिक परीक्षा बीते 19 सितंबर से शुरू हुई है, जो की 27 सितंबर तक चलेगी। उन्होंने कहा कि शनिवार को साइंस विषय वाले छात्रों की गणित की प्रथम पाली में और द्वितीय पाली में जीव विज्ञान की परीक्षा ली गई है। वहीं आर्ट्स विषय वालों का भूगोल का दूसरी पाली में परीक्षा ली गई है। उन्होंने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा लेने के लिए विद्यालय प्रशासन के स्तर से व्यापक तैयारी की गई है।
परीक्षा के दौरान कोताही बरतने वाले छात्र-छात्राओं पर नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बरतने वाले छात्र-छात्राओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। दूसरे दिन शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान प्राचार्य संजय कुमार, शिक्षक अनंत कुमार, मुकुल कुमार आनंद, अभिषेक, अंजली कुमारी, स्वीटी कुमारी, श्वेता कुमारी, शिवप्रिया, लाल मुनी कुमार, मोहम्मद इरशाद, रवि कुमार, रंजेश कुमार सिंह, अजीत कुमार तिवारी एवं अजीत कुमार सक्रिय रहे। राघोपुर-01-माध्यमिक प्लस टू विद्यालय में ग्यारहवीं की त्रैमासिक एवं 12 वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा देते परीक्षार्थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




