Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsRaghopur Organizes Employment Fair to Assist Youth with Job Opportunities

रोजगार मेला में 212 युवक-युवतियों मिला रोजगार, दी गई नियुक्ति पत्र

राघोपुर। संवाद सूत्र रोजगार मेला में 212 युवक-युवतियों मिला रोजगार, दी गई नियुक्ति पत्ररोजगार मेला में 212 युवक-युवतियों मिला रोजगार, दी गई नियुक्ति पत्ररोजगार मेला में 212 युवक-युवतियों मिला रोजगार,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 19 Feb 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
रोजगार मेला में 212 युवक-युवतियों मिला रोजगार, दी गई नियुक्ति पत्र

राघोपुर। संवाद सूत्र राघोपुर प्रखण्ड मुख्यालय प्रांगण में मंगलवार को जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन प्रखण्ड प्रमुख जगरनाथ शाह, जिला परियोजना प्रबंधक वंदना कुमारी एवं राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में काफी संख्या में बेरोजगार युवक एवं युवतियों ने भाग लिया। रोजगार मेला में जी फॉर एस सेक्युरिटी कंपनी, फ्लिपकार्ट, जोमेटो, रीशव आटोमोबाइल कंपनी, निर्मला जॉब, रूडसेट, डीआरसीसी सहित 16 कंपनियों ने भाग लिया। जिसमे कुल 1021 युवाओं ने रोजगार के लिए आवेदन दिया। जिसमे 212 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन करते हुए हुए जिला परियोजना प्रबंधक वंदना कुमारी ने कहा की यह कार्यक्रम सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा की राघोपुर में जीविका द्वारा रोजगार मेला का आयोजन सराहनीय है। यहां युवाओं ने काफी संख्या में रोजगार के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने कहा की मेला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना एवं बेहतर भविष्य के लिए मार्गदर्शन देना है। इस दौरान जीविका बीपीएम विनय कुमार, सूक्ष्म वित प्रबंधक राजकुमार महतो, देवेश कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य कर्मी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे। राघोपुर-01-मंगलवार को राघोपुर प्रखंड प्रांगण स्थित रोजगार मेला में उपस्थित पदाधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें