Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPreparations for Grand Ganinath Yagya International Devotees to Gather in Palvaiya Dham

बाबा गणिनाथ की जन्मस्थली में 22 से शुरू होगा महायज्ञ

हाजीपुर में मंगलवार को गणिनाथ भक्तों की बैठक हुई, जिसमें 24 फरवरी को होने वाले पूजा-पाठ की तैयारियों पर चर्चा की गई। नेपाल, बांग्लादेश सहित कई देशों से आने वाले भक्तों के ठहरने और सुविधाओं का इंतजाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 19 Feb 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
बाबा गणिनाथ की जन्मस्थली में 22 से शुरू होगा महायज्ञ

हाजीपुर। नि.सं. स्थानीय परिसदन में मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व सदस्य चंद्रमुखी देवी की अध्यक्षता में गणिनाथ भक्तों की बैठक हुई। पलवैया धाम स्थित गणिनाथ मंदिर परिसर में 24 फरवरी को होने वाले पूजा-पाठ की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। इस पूजा में नेपाल, बांग्लादेश सहित कई देश व राज्यों से आने वाले भक्तों के ठहरने, भोजन एवं हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी पर चर्चा हुई। सचिव चंदन गांधी ने बताया कि गणिनाथ के जन्मस्थली प्राचीन पलवैया धाम में पहली बार तीन दिवसीय विशाल महायज्ञ आयोजित है। कानू- हलवाई (मध्यदेशीय वैश्य समाज) एवं अन्य समाज के लोगों के भी कुल देवता गणिनाथ भगवान हैं। 22 फरवरी शनिवार को सेनुरी पूजा होगी जबकि 23 फरवरी शाम में नेवतन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें