ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरहर भारतीयों के थाली में होगा बिहारी व्यंजन, कृषि मंत्री प्रेम कुमार

हर भारतीयों के थाली में होगा बिहारी व्यंजन, कृषि मंत्री प्रेम कुमार

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत तोई स्थित कृषि उद्यान में इंडो- इजरायल प्रोजेक्ट के तहत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फार फ्रूट के प्रशिक्षण भवन का...

हर भारतीयों के थाली में होगा बिहारी व्यंजन,  कृषि मंत्री प्रेम कुमार
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरSun, 02 Sep 2018 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत तोई स्थित कृषि उद्यान में इंडो- इजरायल प्रोजेक्ट के तहत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फार फ्रूट के प्रशिक्षण भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां किसानों को खेती करने के तरीके सिखाने के लिए प्रशिभण भवन और लैब तैयार किया जा रहा है। जिला के किसान फलों की खेती करने का गुर सीखेंगे। प्रोजनीबाग केन्द्र को इंडो- इजरायल के सहयोग से विकसित किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत दो केंद्र फल एवं सब्जी के लिए चुना गया है। मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री का सपना है कि देश की हर थाली में बिहार की सब्जी हो। किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड दिया जा रहा है। किसान जरुरत के अनुसार मिट्टी में खाद का उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि रोडमैप तैयार किया गया है। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए पिछले वित्तीय वर्ष में दो हजार एकड़ में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में बिहार के चार जिले समस्तीपुर, वैशाली, पटना एवं नालंदा के बीस हजार किसानों को छह-छह हजार रुपए देकर प्रोत्साहित किया गया है। किसानों को उनकी उपज की सही कीमत के लिए बाजार की व्यवस्था की जा रही है। खाड़ी देशों में दो सौ रुपए किलो बिकती भिंडी किसानों को लागत का दुगुना फायदा दिलाने के लिए एयर कार्गो से खाड़ी देशों में बिहार की सब्जी भेजी जाएगी। बिहार में भिंडी पांच और खाड़ी देशों में दो सौ रुपये किलो बिक रही है। किसानों को सही मूल्य दिलाने के लिए कृषि विभाग में प्रयत्नशील है। जैविक कोरिडोर, पटना से लेकर भागलपुर तक बनाया गया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत अन्य जिलों के किसानों को इसी पैटर्न पर प्रोत्साहित किया जाएगा। बिहार में किसानों का निबंधन कराया जा रहा है। अब तक 19 लाख किसानों ने निबंधन करा लिया है। पांच सितंबर से सभी सलाहकार पंचायत के वार्ड में जाकर किसानों को मिट्टी जांच के बारे में बताएंगे। जैविक खेती बिहार सरकार की प्राथमिकता है।गांधी जयंती पर पंचायतों में खोले जाएंगे कृषि कार्यालयखेती के साथ मधुमक्खी पालन, मशरुम, वर्मी कंपोस्ट, बागवानी, मछली पालन, गौ पालन, बकरी पालन, 23 प्रकार के प्रशिक्षण कौशल विकास के माध्यम से किसानों को दिए जा रहे हैं। इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी। गांधी जयंती के अवसर पर सभी पंचायतों में किसानों की परेशानी को देखते हुए पंचायत में ही कृषि कार्यालय खोला जाएगा। जिले में सूखे की स्थिति बन गई है। 76% ही बरसात हुई है। वर्षा नहीं होने से 26 प्रतिशत धान की रोपनी नहीं हो पाई है। किसानों को नुकसान नहीं हो और खेत खाली नहीं रह जाए, इसके लिए सभी फसलों का बीज उपलब्ध कराया जाएगा । मौके पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार को पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र राय, जिला पार्षद जसवीर कुमार, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बलिंद्र सिंह, चंदन यादव ने स्वागत किया। इस दौरान उमेश राय, विनोद कुमार, शिवजी साह, कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, उधान निदेशक नंदकिशोर, उधान पदाधिकारी विनोद कुमार, नरेंद्र मोहन, विजय तिवारी, प्रकाश चन्द्र शर्मा, प्रशान्त झा समेत अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें