युवक की पिटाई मामले में सिपाही किया गया निलंबित
महुआ थाना क्षेत्र के बेलकुंडा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक सिपाही ने की थी युवक की पिटाईमहुआ थाना क्षेत्र के बेलकुंडा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक सिपाही ने की थी युवक की पिटाई

हाजीपुर । नगर संवाददाता महुआ थाना क्षेत्र के बेलकुंडा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी द्वारा एक युवक की पिटाई मामले में एसपी रविरंजन ने महुआ थाने में पदस्थापित सिपाही दीपक प्रकाश को निलंबित कर दिया। महुआ थाना क्षेत्र के बेलकुंडा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान नशे की हालत में सिपाही ने एक युवक की पिटाई कर दी थी। पिटाई का मामला एसपी के संज्ञान में आते ही एसपी ने आरोपी सिपाही के खिलाफ जांच का आदेश दिया था। जांच के बाद एसपी ने आरोपी सिपाही दीपक प्रकाश को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही विभागीय कार्यवाही का आदेश दे दिया है। मालूम हो कि बीते सोमवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी शिवशंकर राय अपने बेटे के साथ राजापाकर स्थित अपनी बहन के घर से छठ का प्रसाद देकर बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान बेलकुंडा चौक के समीप एक दुकान के समीप अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी और अपने 05 साल के बेटे के लिए खिलौना खरीदने के लिए रुका था। जैसे ही खिलौना खरीदकर बाइक से जाने लगा। इसी दौरान बेलकुंडा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक सिपाही पहुंच गया और बाइक से जा रहे शिवशंकर राय के हाथ पर तीन से चार डंडा मारकर शिवशंकर राय का हाथ तोड़ दिया। बताया जाता है कि सिपाही नशे की हालत में था। इधर, घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने नशे की हालत में धुत सिपाही को एक निजी स्कूल में बंधक बनाकर रख लिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही महुआ थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना मौके पर पहुंचे और किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा-बुझकर कर शांत किया था और मामले की जांच का आश्वासन दिया था।
