Police Crackdown on Illegal Liquor Trade in Goroul पुलिस ने शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त , Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPolice Crackdown on Illegal Liquor Trade in Goroul

पुलिस ने शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त

गोरौल में पुलिस ने देसी शराब के कारोबार पर बड़ा हमला किया। रविवार को कई स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें हजारों लीटर शराब बनाने के लिए रखी गई सामग्री और भठ्ठियों को नष्ट किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 30 Dec 2024 12:13 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त

गोरौल। देसी शराब के धंधेबाज के मंसुबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया। रविवार को पुलिस ने क्षेत्र में कई जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब बनाने हेतु जावा सहित भठ्ठियों को भी नष्ट किया है। बताया गया कि थानाध्यक्ष एवं अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के नेतृत्व में सबसे पहले मोहनपुर गांव में छापेमारी कर सैकड़ों गैलन में रखे लगभग एक हजार लीटर देसी शराब बनाने हेतु गैलन में रखे गए सामग्री को नष्ट कर दिया। वहीं गोरौल पोखर पर भी छापेमारी की गई। गोरौल चौक पर दलित बस्ती में भी छापेमारी कर चूल्हा, बर्तन को नष्ट किया। हालांकि इस अभियान में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि शराब बंदी को लेकर विशेष अभियान चलाकर धर पकड़ किया जा रहा है। बड़े पैमाने पर शराब बनाने हेतु घोलकर रखे गए कच्चे सामग्री को नष्ट किया गया है। इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।