Police Crackdown in Hajipur 23 Seizures 49 Arrests in Major Operation पुलिस ने 23 कुर्की निष्पादित एवं 46 इश्तिहार तामिल किया, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPolice Crackdown in Hajipur 23 Seizures 49 Arrests in Major Operation

पुलिस ने 23 कुर्की निष्पादित एवं 46 इश्तिहार तामिल किया

हाजीपुर। नगर संवाददाता पुलिस ने 23 कुर्की निष्पादित एवं 46 इश्तिहार तामिल कियापुलिस ने 23 कुर्की निष्पादित एवं 46 इश्तिहार तामिल कियापुलिस ने 23 कुर्की निष्पादित एवं 46 इश्तिहार तामिल कियापुलिस ने 23...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 30 Dec 2024 12:11 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने 23 कुर्की निष्पादित एवं 46 इश्तिहार तामिल किया

हाजीपुर। नगर संवाददाता पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिले में पुलिस ने शनिवार को 23 कुर्की का निष्पादित एवं 46 इश्तिहार तामिल कराया गया। कुर्की के क्रम में पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही जिले के विभिन्न थाने व ओपी क्षेत्र से हत्या, लोक सेवक पर हमला, एससी एसटी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, धोखाधड़ी, दुष्कर्म, हत्या के प्रयास,उत्पाद अधिनियम,वारंट एवं अन्य कांड में 49 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। ये जानकारी हर किशोर राय ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया। उन्होंने बताया की हत्या कांड में एक, लोक सेवक पर हमला कांड में एक, एससी-एसटी एक्ट कांड में दो, एनडीपीएस एक्ट कांड में एक, धोखाधड़ी कांड में पांच, दुष्कर्म कांड में एक, हत्या के प्रयास कांड में एक, उत्पाद अधिनियम में 16 एवं 17 वारंट को गिरफ्तार किया गया। वही विशेष अभियान चलाकर 61 कुर्की वारंट को पुलिस ने निष्पादन किया। एसपी ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्र में चलाए गए अवैध मादक पदार्थ में 270 लीटर देसी शराब एवं 4469.61 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। जिला में वाहन जांच अभियान चलाकर चालकों से 1 लाख 15 हजार जुर्माना वसूला गया। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक ट्रक, एक कार, एक बाइक बरामद किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।