Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPolice Arrests Man for Selling Stolen Mobiles in Desri Bihar

चोरी का मोबाइल बेचने आया समस्तीपुर का युवक गिरफ्तार

सहदेई बुजुर्ग। देसरी पुलिस ने बलथड़ा निवासी दीपक कुमार राम को चोरी के मोबाइल बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। रमेश कुमार सिंह ने पुलिस को सूचित किया कि एक व्यक्ति मोबाइल दुकान पर चोरी का मोबाइल बेचने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 28 Dec 2024 11:07 PM
share Share
Follow Us on

सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. देसरी पुलिस ने समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के बलथड़ा निवासी दीपक कुमार राम को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह देसरी में चोरी का मोबाइल बिक्री करने पहुंचा। जिस पर पुलिस ने प्राथमिक दर्ज करते हुए मोबाइल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर ममरेजपुर निवासी रमेश कुमार सिंह ने देसरी थाने में शुक्रवार को प्राथमिक दर्ज कार्रवाई है। जिसमें कहा है कि उसके देसरी पटेल मार्केट स्थित मोबाइल दुकान पर एक व्यक्ति मोबाइल बेचने के लिए आया। उसको देखने पर आशंका हुआ कि वह चोरी का मोबाइल बिक्री करने आया है। जिस पर उसने डायल 112 पर फोन कर इसकी जानकारी दी। करीब 20 मिनट के बाद पुलिस आई और उसका नाम पता पूछा तो उसने नाम पता दीपक कुमार राम, पिता अर्जुन राम ग्राम बलथड़ा थाना पटोरी जिला समस्तीपुर बताया। उसके पास से पुलिस ने 04 मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी, वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट, रेडमी 9 ए, इंफिनिक्स स्मार्ट 6 प्लस को जप्त कर लिया और प्राथमिकी दर्जकर जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें